
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने महादेव नगर, वॉर्ड नं 57 में ₹17 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं डामर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में झोटवाड़ा के महादेव नगर, वॉर्ड नं 57 में ₹17 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं डामर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
झोटवाड़ा में सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों के जीवन में समृद्धि आ रही है : कर्नल राज्यवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, झोटवाड़ा को विकसित बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए हम सब कृत संकल्पित हैं। झोटवाड़ा में सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों के जीवन में समृद्धि आएगी। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इस दौरान झोटवाड़ा के परिवारजनों के साथ करणी माता भजन संध्या में सम्मिलित होकर साधु-संतों और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया व माता रानी से सभी की सुख-समृद्धि की कामना की।