राजस्थान हाईकोर्ट में संविदाकर्मी मनीष कुमार सैनी ने किया सुसाइड

राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह एक संविदाकर्मी ने सुसाइड कर लिया। मृतक मनीष सैनी बांदीकुई का रहने वाला था। वह पिछले काफी समय से राजस्थान हाईकोर्ट में संविदा पर काम कर रहा था। फिलहाल, पुलिस को मृतक का शव हाईकोर्ट परिसर के तीसरे फ्लोर पर एक कमरे में लटका मिला। पुलिस ने मृतक का एमएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट

फिलाहल घटना के कारणों का पता नहीं चल सकता है। लेकिन, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर हाई कोर्ट परिसर में हुए इस सुसाइड से हड़कंप की स्थिति बन गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक मनीष सैनी शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे रोज की तरफ काम पर हाईकोर्ट आया था। हाईकोर्ट के बी-ब्लॉक स्थित थर्ड फ्लोर पर अपील सेक्शन के कमरे में मनीष ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहां कार्यरत कर्मचारियों के आकर देखने पर कमरे के अंदर मनीष का शव फंदे से लटका मिला।

कम सैलरी मिलने से परेशान था युवक

साथी कर्मचारियों ने बताया कि मनीष सैनी हाईकोर्ट में संविदा पर कार्यरत था। वह रोजाना बांदीकुई से काम करने आता था। आज वह सवेरे 7 बजे आया और उसके कुछ देर बाद उसने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। मनीष सैनी काफी कम वेतन मिलने और दूसरे कर्मियों के व्यवहार से वह खासा परेशान था। उसकी नियमित भर्ती का मामला न्यायालय में था। इस मुकदमें में वह लाखों रुपये खर्च कर चुका था। आर्थिक और मानसिक दबाव से परेशान मनीष ने गुरुवार सुबह हाईकोर्ट परिसर में सुसाइड कर लिया।

मांगों लेकर धरने पर बैठे कर्मचारी

घटना की सूचना मिलते ही दूसरे कर्मी और वकील भी जमा हो गए। जीए ऑफिस के बाहर सभी ने धरना शुरू कर दिया। कर्मियों की मांग है कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा एवं बच्चों की पढ़ाई का खर्च वहन सरकार वहन करे। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी BA पास है, इसलिए उसे नौकरी दी जाए। घर में वो कमाने वाला इकलौता इंसान था, इसीलिए बच्चे और माता-पिता के पालन पोषण के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग की गई है।

अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग

अन्य कर्मियों ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित SLP को वापस लेने का मुद्दा भी उठाया जा रहा है। कर्मचारियों ने इस मामले की उच्च अधिकारी से निष्पक्ष और तुरंत जांच करवाने की मांग की है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक वे धरना जारी रखेंगे। वहीं FSL की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।