कोरोना: प्रदेश में सामने आए 110 नए मरीज, 1 संक्रमित की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब प्रदेशवासियों को राहत दे रहे है। प्रदेश में शनिवार को 19 जिलों में 110 नए मरीज मिले, जबकि झुंझुनूं जिले में 1 संक्रमित की मौत हो गई। शनिवार को 14 जिलों में नए पॉजिटिव शून्य रहे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 19 जिलों में कुल 110 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, 107 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के कारण कोरोना के सक्रिय केस 1409 ही रह गए।

प्रदेश के अलवर, बारां, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, करौली, पाली, प्रतापगढ़ व टोंक जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। शनिवार को कोरोना के जयपुर में सर्वाधिक 24 तथा कोटा में 21 नए मरीज मिले। शेष जिलों में नए मरीजों की तादाद इकलौती संख्या में रही।

अबतक प्रदेश में हनुमानगढ़, चूरू व सवाईमाधोपुर जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 3 लाख 18 हजार 820 मरीज मिल चुके हैं, जबकि संक्रमण के कारण 2781 मरीज जान गंवा चुके हैं।

राज्य के कोटा जिले में अब कोरोना के सर्वाधिक 344 सक्रिय केस हैं, जबकि बीकानेर, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, पाली व टोंक जिलों में सबसे कम सक्रिय केस है। इन जिलों में कोरोना का संक्रमण स्तर कम होने के कारण नए संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो गई है।