
जयपुर। प्रदेश में 128 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राहत यह रही कि प्रदेश के सभी 33 जिलों में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार शाम जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिन 23 जिलों में नए पॉजिटिव मिले हैं, उनमें जयपुर में सर्वाधिक 29, जोधपुर में 13 और उदयपुर जिले में 15 मरीज पाए गए हैं।
शेष बीस जिलों में नए मरीजों की संख्या इकलौती संख्या में रही। जयपुर जिले में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण अब पूरे प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय केस यही पर है। यहां कोरोना के सक्रिय केस बढक़र 298 हो गए है। राज्य में गुरुवार को 124 मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई। इसके बाद कोरोना के सक्रिय केस 1208 हो गए।