कोरोना: प्रदेश में सामने आए 203 नए केस, 10 जिलों में नए मरीज नहीं

जयपुर। राज्य में शनिवार शाम तक 203 नए मरीजों के साथ 2 मरीजों की मौत हुई हैं। जबकि 10 जिलों में नए मरीज शून्य रहे। सिर्फ 5 जिले ही ऐसे रहे, जहां नए मरीज दहाई के आंकड़े में पहुंचे। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार शाम जारी किए स्टेट बुलेटिन में राज्य के 23 जिलों में 203 नए मरीजों की पुष्टि की गई। राहत यह रही कि प्रदेश के 10 जिलों बांसवाड़ा, बाड़मेर, बूंदी, चूरू, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़ तथा सीकर में शनिवार को नए मरीजों की संख्या शून्य रही। जबकि, 18 जिलों में सिर्फ इक्का-दुक्का मरीज ही मिले।

राजधानी जयपुर समेत सिर्फ पांच जिले ही ऐसे रहे, जहां नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंचा। भीलवाड़ा में 11, जयपुर में 42, जोधपुर में 18, कोटा में 47 एवं नागौर जिले में 26 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनके अलावा शेष सभी जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 9 से अधिक नहीं बढ़ पाया।

इस अवधि में 472 संक्रमित मरीजों को कोरोना से राहत मिल गई। इस कारण राज्य में सक्रिय केस कम होकर 3 हजार 448 ही रह गए हैं। जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े स्थिर हैं। यहां रोजाना 40 से 42 नए मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को भी जयपुर जिले से 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जयपुर जिले के 23 इलाकों से संक्रमित दर्ज किए गए हैं। आज भी सर्वाधिक नए 5 मरीज झोटवाड़ा से मिले हैं।