
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते कारोना महामारी के खिलाफ भारत में दुनिया में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। पीएम मोदी की अपील के बाद देशवासी टीकारण को एक उत्साह की तरह ले रहे हैं ओर आगे बढक़र ज्याद से ज्यादा कोरोना का टीका लगवा रहे हैं। टीकाकरण के चलते अब तक देश में कोरोना से बचाव के 60 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।
सबका स्वास्थ्य, सबकी सुरक्षा के मंत्र के साथ देश #COVID19 टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है।
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 25, 2021
भारत को पहले :
10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन
20 करोड़ में 45 दिन
30 करोड़ में 29 दिन
40 करोड़ में 24 दिन
50 करोड़ में 20 दिन
और अब 60 करोड़ टीकाकरण पूर्ण करने में सिर्फ 19 दिन लगे। pic.twitter.com/DdLt2PtWcT
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को ट्वीट करके देशवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन अभियान से भारत ने 60 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पार किया।
उन्होंने कहा कि सबका स्वास्थ्य, सबकी सुरक्षा के मंत्र के साथ देश कोरोना टीकाकरण में आगे बढ़ रहा है। भारत में पहले 10 करोड़ कोरोना बचाव टीके 85 दिन में लगे थे। इसके बाद क्रमश: प्रत्येक 10 करोड़ टीके लगाने में 45 दिन, 29 दिन, 24 दिन, 20 दिन और 19 दिन लगे।