कोरोना: प्रदेश में सामने आए 715 नए केस, एक भी मौत नहीं

जयपुर। कोरोना केस में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में गुरुवार को भी बेहद डराने वाले आंकड़े सामने आए। प्रदेश के 31 जिलों में गुरुवार को इस साल में अब तक के सर्वाधिक 715 नए मरीजों की वृद्धि हुई। राहत सिर्फ इतनी रही कि चूरू व झुंझुनूं जिले में एक भी नया मरीज नहीं मिला तथा प्रदेश के किसी भी जिले में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जोधपुर में 127, कोटा में 80, जयपुर में 77, उदयपुर में 67, डूंगरपुर में 55, अजमेर में 54, सिरोही में 49, भीलवाड़ा व राजसमंद में 22-22, बारां में 18, प्रतापगढ़, अलवर व चित्तौडग़ढ़ में 14-14, नागौर में 13, सीकर में 12, बांसवाड़ा में 10, झालावाड़ में 9, पाली में 8, श्रीगंगानगर, जालोर व बूंदी में 7-7, बीकानेर व करौली में 6-6, सवाई माधोपुर में 4, भरतपुर व हनुमानगढ़ में 3-3, बाड़मेर व धौलपुर में 2-2, दौसा, टोंक व जैसलमेर में 1-1 नया पॉजिटिव मिला। केवल चूरू व झुंझुनूं जिले से एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला।