
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को कोरोना के 632 नए मामले सामने आए। इनमें प्रतापगढ़ में 65, जोधपुर और बीकानेर में 57-57, जयपुर और अलवर में 47-47, पाली में 46, जालौर में 41, राजसमंद में 37, भरतपुर में 34, अजमेर में 31, नगौर में 30, धौलपुर में 28, सिरोही में 27, झुंझुनू में 15, सीकर में 12, उदयपुर में 10, कोटा में 8, बाड़मेर और दौसा में 7-7, चूरू में 5, बारां में 4, भीलवाड़ा, झालावाड़ और टोंक में 3-3,करौली और हनुमानगढ़ में 2-2, डूंगरपुर में 1 संक्रमित मिले।
कोरोना संक्रमित 3 लोग दूसरे राज्य से आए
वहीं दूसरे राज्य से आए 3 लोग भी संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव की सं या 20164 पहुंच गई। वहीं, 9 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जोधपुर में 6, बीकानेर, कोटा और उदयपुर में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 456 पहुंच गया। इससे पहले शनिवार को 480 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें अलवर में 54, बीकानेर में 46, बाड़मेर में 43, जालौर में 42, जयपुर में 40, धौलपुर में 39, भरतपुर में 30, जोधपुर में 29, नागौर में 26, पाली में 22, उदयपुर में 20, सीकर में 16, कोटा में 14, डूंगरपुर में 13, झुंझुनू में 11, सिरोही में 8, अजमेर में 7, दौसा में 4, करौली में 3, टोंक और राजसमंद में 2-2, हनुमानगढ़, गंगानगर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और बीएसएफ में 1-1, दूसरे राज्य से आए 4 लोग संक्रमित मिले। वहीं, सात लोगों की मौत भी हो गई। इनमें धौलपुर में 3, सीकर, भरतपुर, झुंझुनू और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति शामिल है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन को 15 अगस्त पर लांंच करने पर विपक्ष का हमला
3780 एक्टिव केस
राज्य में अब तक कुल 9 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 20164 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 15928 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 15590 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 3780 एक्टिव केस ही बचे हैं।