चीन में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

बीजिंग। दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 66 लाख 29 हजार 727 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार 889 ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, 6 लाख 55 हजार 880 की मौत हो चुकी है। चीन में एक बार फिर संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 68 संक्रमित मिले हैं, इसमें 34 बिना लक्षणों वाले हैं।

एक दिन पहले 61 मरीज सामने आए थे। मई, जून में यहां संक्रमण लगभग थम गया था। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को कहा कि 24 घंटे में 16 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 391 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, इसमें 20 की हालत गंभीर है। चीन में संक्रमण के 83 हजार 959 मामले सामने आए हैं, जबकि 78 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं। 4634 लोगों की मौत भी हुई है।

ट्रम्प ने कहा- दो हफ्ते में इलाज से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनका प्रशासन दो हफ्ते में कोविड-19 के इलाज से जुड़ी अच्छी खबर देगा। इससे पहले सोमवार को अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने कहा था कि अमेरिकी वैज्ञानिक कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा फेज शुरू कर चुके हैं। इस वैक्सीन को बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडेर्ना ने बनाया है। इसका ट्रायल 30 हजार वॉलंटियरों पर होना है। उधर, ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन भी सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक, रॉबर्ट में हल्के लक्षण मिले हैं। वे घर से ही काम करेंगे।

डब्ल्यूएचओ ने कहा- छह हफ्ते में कोरोना के मामले दोगुना हुए

वल्र्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि छह हफ्ते में दुनिया में कोरोना के मामले दोगुना हो गए हैं। डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयिसस ने कहा कि महामारी को लेकर गुरुवार को इमरजेंसी कमेटी बनाई जाएगी। गुरुवार को कोरोनावायरस पर हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा हुए छह महीने पूरे हो रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने 30 जनवरी को हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा की थी।

चीन: अस्पतालों में केवल 391 मरीज भर्ती

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को कहा कि 24 घंटे में 16 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 391 मीरजों का अभी भी इलाज चल रहा है, इसमें 20 की हालत गंभीर है। चीन में संक्रमण के 83 हजार 959 मामले सामने आए हैं, जबकि 78 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं। 4634 लोगों की मौत भी हुई है।

24 घंटे में 614 संक्रमितों की मौत

ब्राजील में 24 घंटे में 23 हजार 284 नए संक्रमित मिले और 614 की मौत हो गई। यहां वायरस की चपेट में अब तक 24 लाख 43 हजार 480 लोग आ चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा 87 हजार 679 पर पहुंच गया है। अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील ही है।

मरीज के आखिरी वक्त पर परिजनों के साथ रहने की अनुमति

चिली के हॉस्पिटलों ने यह तय किया है कि कोरोना संक्रमित मरीज के आखिरी वक्त पर उनके परिजनों को साथ रहने दिया जाएगा। दुनियाभर में कोरोना के मरीज संक्रमण फैलने के डर से आखिरी वक्त पर परिजनों से नहीं मिल पाते हैं। चिली में 3.40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित और 9 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है।

63 हजार से ज्यादा संक्रमित

इजराइल में 24 घंटे में 2029 नए संक्रमित मिलने के साथ कुल आंकड़ा 63 हजार 985 पर पहुंच गया है। यह तीसरी बार है जब एक दिन में 2 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। देश में अब तक 474 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने सभी नागरिकों को एक ऐप इंस्टाल करने को कहा है। यह ऐप आसपास फैल रहे संक्रमण की जानकारी देता है।