
कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत, अबतक 1271 कुल मौतें हुई
जयपुर। बुधवार सुबह कोरोना के सबसे अधिक 802 मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 116, जोधपुर में 113, कोटा में 49, अलवर में 45, अजमेर में 43, प्रतापगढ़ और जैसलमेर में 37-37, बाड़मेर में 29, उदयपुर और भीलवाड़ा में 27-27, बीकानेर में 26, पाली और भरतपुर में 19-19, नागौर में 17, गंगानगर और दौसा में 16-16, झालावाड़ और बांसवाड़ा में 15-15, धौलपुर और बूंदी में 14-14, डूंगरपुर और चूरू में 13-13, जालौर और चित्तौडग़ढ़ में 12-12, बारां में 10, टोंक और झुंझुनू में 9-9, हनुमानगढ़ में 8, राजसमंद में 6, सीकर और सिरोही में 5-5, सवाई माधोपुर में 4, करौली में 2 संक्रमित मिले।
जिसके बाद राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 106700 पहुंच गया। वहीं, 7 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें बीकानेर में 3, अजमेर और जयपुर में 2-2 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 1271 पहुंच गया।

राज्य में जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 15681 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 15790, अलवर में 9283 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 5516, बांसवाड़ा में 954, बारां में 1068, बाड़मेर में 2539, भरतपुर में 3987, भीलवाड़ा में 2717, बीकानेर में 5381, बूंदी में 1026, चित्तौडग़ढ़ में 1330, चूरू में 1312, दौसा में 730, धौलपुर में 2576, डूंगरपुर में 1357, गंगानगर में 996, हनुमानगढ़ में 644, जैसलमेर में 597, जालौर में 1553, झालावाड़ में 2146, झुंझुनूं में 1309, करौली में 712, कोटा में 7854, नागौर में 2954, पाली में 4693, प्रतापगढ़ में 664, राजसमंद में 1502, सवाई माधोपुर में 721, सीकर में 3305, सिरोही में 1577, टोंक में 872, उदयपुर में 3019 केस सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में अब तक 1271 मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 1271 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 299 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 121, कोटा में 90, बीकानेर में 95, भरतपुर में 73, अजमेर में 87, पाली में 49, नागौर में 44, उदयपुर में 35, धौलपुर में 23 और सिरोही में 16 मरीजों की जान गई है।
यह भी पढ़ें- कोविड-19 महामारी के चलते राजकीय खर्चे कम करने के निर्देश
वहीं, अलवर में 31, सीकर में 25, बाड़मेर में 23, राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 16, बारां में 13, डूंगरपुर में 12, गंगानगर में 8, जालौर में 13, करौली में 8, टोंक में 13, चित्तौडग़ढ़ में 11, चूरू में 8, दौसा में 8, झुंझुनूं में 6 और प्रतापगढ़ में 7, बांसवाड़ा में 7, सिरोही में 12, झालावाड़ में 9, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4, हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।
राज्य में अब तक 27.05 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 106700 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 87888 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 86333 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 17541 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9752 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।