राजस्थान में कोरोना : आज 173 कोरोना पॉजिटिव केस

अलवर में सबसे ज्यादा 81 पॉजिटिव मिले, जयपुर में 34 और कोटा में 12 संक्रमित; 6 की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 173 नए केस सामने आए।
इनमें अलवर में 81, जयपुर में 34, कोटा में 12, भीलवाड़ा में 11, राजसमंद में 10, नागौर और बीकानेर में 8-8, चूरू में 3, अजमेर और उदयपुर में 2-2, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमित मिला।
जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 21577 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 2, बीकानेर, दौसा, जोधपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 478 पहुंच गया।

इससे पहले मंगलवार को 716 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 183, बीकानेर में 112, जयपुर में 71, बाड़मेर में 47, अलवर में 39, जालौर में 37, नागौर में 45, सिरोही में 30, सीकर में 25, हनुमानगढ़ में 23, भरतपुर में 18, अजमेर में 15, धौलपुर में 12, पाली और डूंगरपुर में 9-9, कोटा में 8, झुंझुनू में 5, गंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा और चूरू में 2-2, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा और जैसलमेर में 1-1 और दूसरे राज्य से आए 6 संक्रमित मिले।
वहीं 11 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जयपुर और जोधपुर में 2-2, भरतपुर, धौलपुर, जालौर और नागौर में 1-1 की मौत हो गई।

4357 एक्टिव केस

राज्य में अब तक कुल 9 लाख 40 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 21577 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 16583 लोग रिकवर हो चुके। जिसमें से 16208 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 4516 एक्टिव केस ही बचे हैं।

यह भी पढ़ें-12वीं विज्ञान का परिणाम आज

अब तक 478 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 478 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 166 की मौत हुई।
इसके अलावा, जोधपुर में 61, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, धौलपुर में 11, पाली में 12, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

पॉजिटिव मिलने से एसीबी दफ्तर अलर्ट

एसीबी मुख्यालय की सुरक्षा गार्ड में तैनात पुलिसकर्मी व एसीबी द्वारा पकड़ा गया दलाल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऑफिस में कर्मचारी व आने वाले लोगों के लिए सतर्कता बड़ा दी है। मुख्यालय को समय-समय पर सेनेटाइज करवाया जा रहा है। कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों की पालना के लिए सख्त हिदायत दी गई है।

सरकार ने मृत्यु भोज पर लगाई रोक

सरकार ने प्रदेश में मृत्यु भोज पर रोक लगा दी है। गृह विभाग के निर्देश पर डीआईजी क्राइम किशन सहाय ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि मृत्युभोज निवारण अधिनियम 1960 के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित की जाए। यदि कहीं मृत्यु भोज होता है तो स्थानीय पंच, पटवारी और सरपंच को इसकी सूचना न्यायालय को देनी होगी।