राजस्थान में कोरोना : आज 204 नए केस, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 19 हजार के पार

जयपुर। राजस्थान में शनिवार सुबह 204 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें बाड़मेर में 36, बीकानेर में 25, नागौर में 23, धौलपुर और पाली में 21-21, जयपुर में 17, डूंगरपुर में 13, झुंझुनू और जालौर में 11-11, कोटा में 8, उदयपुर में 4, भरतपुर, दौसा और करौली में 3-3, राजसमंद और सवाई माधोपुर में 1-1, दूसरे राज्य से आए 3 लोग संक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19256 पहुंच गया। वहीं, तीन लोगों की मौत भी हो गई। इनमें भरतपुर, झुंझुनू और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति शामिल है। कुल मृतकों की संख्या 443 हो गई है।

कोरोना महामारी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल

राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में इसी सत्र से विद्यार्थी कोरोना के बारे में पढ़ सकेंगे। हर शनिवार को स्कूलों में मनाए जाने वाले नो बेग डे के दिन इससे जुड़ी जानकारी बच्चों को पढ़ाई जाएगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। डोटासरा ने कहा कि पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए कक्षा के स्तर के हिसाब से कोरोना को लेकर पाठ्य सामग्री तैयार की जाएगी। इसमें बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव, लक्षण और प्रभावों के बारे में पढ़ाया जाएगा।

अजमेर में कोरोना चेन बनने का खतरा, बढ़ सकते हैं मरीज

अजमेर जेएलएन के दो चिकित्सक, पांच नर्सिंगकर्मी, सिपाही और नगर निगम कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी आमजन से सीधे जुड़े थे। चिकित्सा विभाग ने इन सभी को सूपर स्प्रेडर माना है। विभाग द्वारा इन सभी के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। वहीं, कोरोना चेन बनने की स्थिति में शहर में अचानक से मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

कोटा में कोरोना रोगी 2 दिन से लापता, ढूंढने में पुलिस भी नाकाम हुई

कोटा में गुरुवार रात की रिपोर्ट में पॉजिटिव आया एक मरीज गायब हो गया है। उसे न मेडिकल टीमें ढूंढ पाई, न पुलिस। इस मामले से पूरे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा है। दरअसल, रात की रिपोर्ट में 10 मरीज पॉजिटिव आए थे। इसी में एक 35 साल का युवक भी था, जिसने सैंपल देते वक्त सोगरिया का एड्रेस लिखाया था। रात को जैसे ही रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो हमेशा की तरह मेडिकल कॉलेज की रैपिड रेस्पोंस टीमों ने मरीजों को कोविड वार्ड में शिफ्ट करने के लिए एंबुलेंस भेजना शुरू कर दिया। लेकिन उक्त युवक का मोबाइल स्विच ऑफ मिला। उसके एड्रेस पर ढूंढवाने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी नहीं मिला।