कोरोना: प्रदेश में सामने आए 100 से कम केस

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

जयपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण से राहत का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अलवर, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, करौली, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही और टोंक से एक भी नया मरीज नहीं मिला है। जबकि कोरोना के जयपुर से 19, कोटा से 16, अजमेर 13, जोधपुर 12, बांसवाड़ा 05, नागौर 05, उदयपुर 05 डूंगरपुर 03, झालवाड़ 03, भीलवाड़ा 02, प्रतापगढ़ 02, चित्तौडग़ढ़ 02, झुंझुनूं 01, बूंदी 01 और श्रीगंगानगर से 01 नया मरीज मिला।

प्रदेश के झुंझुनूं जिले में मंगलवार को 01 नया पॉजिटिव मिलने के कारण यह जिला उस सूची से बाहर हो गया, जिनमें कोरोनामुक्ति की मोहर लग चुकी थी। इसके अलावा अब हनुमानगढ़, चूरू, सवाईमाधोपुर व टोंक जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त हो चुका है। राहत की बात यह रही कि राज्य के 18 जिलों में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। इस लिहाज से अब राज्य के आधे से ज्यादा जिले कोरोना संक्रमण को मात देने लगे हैं।