कोरोना :प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा 338 नए मामले आए सामने

कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive
कोरोना पॉज़िटिव,corona possitive

कोरोना वायरस के राजस्थान में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 338 नए पॉजिटिव केस सामने आए। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5845 पहुंच गया।

जयपुर । राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 338 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 87, पाली में 77, जोधपुर में 39, नागौर में 22, सिरोही, बाड़मेर और जयपुर में 17-17, उदयपुर में 16, बीकानेर में 12, सीकर में 7, टोंक और कोटा में 5-5, अजमेर और चूरू में 3-3, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझुनू में 2-2, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, धौलपुर और अलवर में 1-1 संक्रमित मिला।

कोरोना वायरस के राजस्थान में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 338 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

जिसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5845 पहुंच गया। साथ ही पांच लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें जयपुर में 2, कोटा, नागौर और सीकर में 11 मौत हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 143 पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को कोरोना के 305 नए पॉजिटिव केस सामने आए।

देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 1 हजार 139 संक्रमित हैं। 58 हजार 802 का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-कोरोना: कन्टेनमेंट जोन छोड़कर डेंटल क्लीनिक खुलेंगी

39 हजार 173 ठीक हुए हैं और 3163 की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरीजों के ठीक होने की दर बढक़र 38.७३ प्रतिशत हो गई है। देश में हर एक लाख आबादी पर 7.1 मरीज हैं। दुनिया में देखें तो प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना के 60 मरीज हैं।