कोरोना की छठी गाइडलाइन जारी, शादी समारोह में छूट की सीमा वापस 100 की

cm ashok gehlot

राज्य सरकार ने 22 दिन में कोरोना की छठी गाइडलाइन जारी की है। शादियों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी है। शहर और गांव दोनों में यह संख्या बराबर रहेगी। शादी समारोह में 100 लोगों की लिमिट में बैंड वालों को अलग रखा गया है। वीकेंड कफ्र्यू अब केवल शहरी क्षेत्रों में ही लागू होगा। शहरी सीमा से बाहर वीकेंड कफ्र्यू से छूट रहेगी। गृह विभाग की यह गाइडलाइन 24 जनवरी से लागू होगी। कोरोना के मामले और मौतें दोनों बढ़ रही हैं। बावजूद इसके सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या बढ़ाने की छूट दी है। पुरानी गाइडलाइन में ग्रामीण क्षेत्रों में 100 लोगों की छूट दी थी, जबकि शहरी क्षेत्रों में की शादियों में 50 लोगों की लिमिट थी। शहरी क्षेत्रों में वीकेंड कफ्र्यू शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पहले की तरह ही रहेगा। हालांकि हर दिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू प्रदेश भर में लागू होगा। वीकेंड कफ्र्यू में 14 कैटेगरी को पहले दी गई छूट जारी रहेगी। किराना की दुकानें, फल-सब्जी मंडी और इसकी दुकानें, दूध डेयरी, मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी।

1 फरवरी से चस्पा करनी होगी सूचना

1 फरवरी से सभी बाजारों, दफ्तरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को अपने यहां काम करने वालों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की सूचना सार्वजनिक रूप से बोर्ड पर लगानी होगी। जिन दफ्तरों, बाजारों और प्रतिष्ठानों पर यह सूचना चस्पा नहीं होगी, उनके खिलाफ महामारी एक्ट में कार्रवाई होगी।

प्रदेश में 14 हजार 79 नये कोरोना मरीज, 13 की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में 14 हजार 79 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 78 हजार 99 हो गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 10 हजार 528 रिकवर हुए, इन्हें अस्पतालों से डिस्जार्च कर दिया है। कोरोना से नागौर, राजसमंद, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनू व जोधपुर में एक-एक मरीज और जयपुर व कोटा में दो- दो मरीजों की मौत हुई है। अजमेर में 570, अलवर में 1410, बांसवाड़ा में 187, बारां में 118, बाड़मेर में 353, भरतपुर में 841, भीलवाड़ा में 293, बीकानेर में 464, बूंदी में 64, चित्तौडग़ढ़ में 512, चूरू में 199, दौसा में 157, धौलपुर में साठ कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इसी प्रकार डूंगरपुर में 292, गंगानगर में 390, हनुमानगढ़ में 378, जयपुर में 2919, जैसलमेर में 185, जालौर में 12, झालावाड़ में 176, झुंझुनू में 161, जोधपुर में 851, करौली में 114, कोटा में 716, नागौर में 173, पाली में 364, प्रतापगढ़ में 198, राजसमंद में 170, सवाई माधोपुर में 261, सीकर में 362, सिरोही में 118, टोंक में 201 और उदयपुर में 810 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

गाइडलाइन पर गाइडलाइन

कोरोना को लेकर सरकार 22 दिन में 6 गाइडलाइन जारी कर चुकी है। सबसे पहले 29 दिसंबर को गाइडलाइन जारी की। इसके बाद 2 जनवरी और 5 जनवरी को। फिर 9 जनवरी को गाइडलाइन जारी करके संडे कफ्र्यू, रात 8 बजे बाजार बंद करने, शहरों में 12वीं तक के स्कूल बंद करने जैसी पाबंदियां लगाईं। 13 जनवरी को संशोधित गाइडलाइन जारी कर संडे कफ्र्यू में जरूरी चीजों की दुकानों को छूट दी। अब 20 जनवरी की गाइडलाइन में शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है।