राजस्थान: कोरोना टीकाकरण की शुरुआत, प्रदेश वासियों में वैक्सिनेशन को लेकर उत्साह

जयपुर । जब राज्य में लम्बे अरसे के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिनेशन की सौगात मिली।  इस अवसर पर प्रदेश में 167 साइट्स पर एक साथ टीकाकरण प्रारम्भ किया गया। पहले चरण में प्रदेश के 4 लाख 80 हजार 977 तथा केंद्र सरकार के 6 हजार 755 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स, तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक के लोगों तथा चौथे चरण में 50 वर्ष से कम आयु के को-मोरबिड लोगाें को टीका लगाया जाएगा।

अजमेर अजमेर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रथम दिवस जिले में 700 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इनमें 484 पुरूष तथा 216 महिला स्वास्थ्यकर्मी है। वीसी के ऑनलाईन कार्यक्रम के लिए एनआईसी द्वारा विशेष तकनीकी व्यवस्थाएं की गई।

इस अवसर पर केकड़ी में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह, प्रधान श्रीमती घीसी देवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के. सोनी, आरसीएचओ शिन्दे स्वाति, विकास अधिकारी श्री मनोहर लाल शर्मा सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिले में 7 स्थानों पर वैक्सीनेशन होगा। प्रतिदिन 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। अजमेर जिले में जेएलएन, जनाना, सैटेलाईट, मित्तल अस्पताल तथा केकड़ी, ब्यावर व किशनगढ़ अस्पताल में वैक्सीनेशन होगा। इस महीने 18, 19, 22, 23, 25, 27, 29 एवं 30 जनवरी को अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जाएगी। 

चूरू  चूरू जिला कलक्टर श्री सांवर मल वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण की शुरुआत से आमजन का महामारी से बचाव होगा। टीकाकरण की शुरुआत चिकित्सा सेवाकर्मियों से की गई है जल्द ही आगे की प्रक्रिया भी शुरू होगी। जिले में शनिवार को राजकीय डेडराज भरतिया चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण का शुभारंभ पर उन्होंने आमजन से अपील करते हुये टीके के संबंध में होने वाले भ्रामक प्रचार से बचने की सलाह दी। टीकाकरण का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा केे प्रथम लाभार्थी के रूप में टीका लगाकर किया गया। चूरू स्थित रतनगढ़ के राजकीय उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगढ व राजगढ़ में भी टीकाकरण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अपने संदेश में कहा कि टीका सभी के लिये लाभदायक है। इसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। टीकाकरण के संबंध में आमजन को किसी भी प्रकार के भ्रम नहीं होना चाहिये। शुभारंभ के दौरान डीबी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.एफ.एच. गौरी व डॉ. गोगाराम ने भी टीकाकरण करवाया। 

सवाईमाधोपुर सवाईमाधोपुर जिले में कोविड-19  के टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ शनिवार को हुआ। जिले में जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर में प्रथम चरण में टीकाकरण का कार्य शुरू हुआ। जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र किशन ने सामान्य चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का जिले में शुभारंभ किया। जिले के सामान्य चिकित्सालय में पहला टीका सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना को एवं इसके बाद पीएमओ डॉ बीएल मीना को लगाया गया। इसी प्रकार गंगापुर में पहला टीका पीएमओ डॉ दिनेश गुप्ता को तथा बजरिया पीएचसी में विनोद कुमार को लगाया गया। जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र किशन एवं जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान ने जिला अस्पताल में उपस्थित रहकर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया तथा कार्मिकों एवं टीका लगवाने वाले लाभार्थियों का हौंसला बढ़ाया। टीकाकरण शुरू होने से हेल्र्थ वर्कर्स एवं आमजन मे ंउत्साह दिखाई दिया। 

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम दिवस शनिवार को टीकाकरण के लिए 274 का पंजीयन किया गया था। सीएमएचओ ने बताया कि सभी के पास एसएमएस से संदेश पहुंचने के साथ सभी प्रक्रिया कोविन एप के माध्यम से की गई।  

उदयपुर उदयपुर जिले में 9 साइट्स पर कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारभ हुआ। कोरोना वैक्सीनेसन को लेकर उदयपुर जिले में उत्साह का माहौल दिखा, खुशिया का टीका लगाने को लेकर सभी जागरूक एवं तत्पर नजर आए। उदयपुर जिला मुख्यालय पर सबसे पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने लगवाया। जिला कलक्टर श्री चेतन देवड़ा ने तिलक लगाकर उन्हें टीकाकरण के लिए निर्धारित कक्ष में भेजा और अग्रिम शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आनन्द गुप्ता, एमबी अधीक्षक डॉ आर.ण्ल.सुमन, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अक्षय व्यास, आरसीएचओ डॉ. अंकित जैन, डॉ. रमेश जोशी, यूएनडीपी के डिविजनल प्रोग्राम ऑफिसर मुदित माथुर आदि ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग की निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप पूर्ण की गई। 

इस अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय से प्रदेश के जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, उदयपुर सांसद अर्नुनलाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा व धर्मनारायण जोशी, महापौर गोविन्द सिंह टांक, जिला प्रमुख ममता कंवर, उप महापौर पारस सिंघवी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी विवेक कटारा, जिला कलक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल.एन.मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं संयुक्त निदेशक जेड.ए.काजी, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अक्षय व्यास, आरसीएचओ डॉ. अंकित जैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। 

जैसलमेर जैसलमेर जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गतिविधियां शनिवार को आरंभ हुई। सबसे पहला टीका लगवाया पीएमओ डॉ. जे.आर. पंवार ने श्री जवाहिर चिकित्सालय के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला प्रमुख प्रतापसिंह, नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं उप जिला प्रमुख डॉ. बी.के. बारूपाल ने वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर नगर परिषद के उप सभापति खींवसिंह, नगर विकास न्यास के सचिव एवं कोविड के जिला प्रभारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरि सिंह मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.आर. पंवार, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, समन्वयक परमसुख सैनी सहित जन प्रतिनिधिगण, चिकित्सा विभागीय अधिकारी एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे। 

जालोर जालोर जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण का शुभारम्भ शनिवार को जिले के चार वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य प्रारम्भ हुआ। प्रथम चरण के दौरान प्रथम पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स चिकित्साधिकारी, नर्सिंगकर्मी, हैल्थ वर्कर, ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों को कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन के दौरान इनमें टीकाकरण के प्रति उत्सुकता एवं गर्वानुभूति के भाव स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहे थे। 

शनिवार को जिला मुख्यालय पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में बने वैक्सीनेशन केन्द्र पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.चौहान को पहला टीका लगाकर जिले में कोविड वैक्शीनेशन को प्रारम्भ किया गया वही राजकीय चिकित्सालय परिसर में स्थित नेत्र चिकित्सालय में नर्सिंगकर्मी सायना परवेज द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी बानू को पहला टीका लगाकर वैक्शीनेशन कार्य का शुभारम्भ किया गया।

नेत्र चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण शुभारम्भ अवसर पर सांसद देवजी एम.पटेल व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग उपस्थित रहे। वैक्सीनेशन केन्द्र पर अलका भट्ट, तुलसा अग्रवाल, सौरम सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहायोगिनियों का टीकाकरण किया गया। 

श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर जिले में हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के जिला ऑर्गेनाइजर(स्काउट) संदीप माँझू के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन  का स्वागत स्काउट गाइड टीम ने रंगोली बनाकर किया । उन्होंने बताया कि सुखाड़िया सर्किल, भारत माता चौक पर कोरोना वैक्सीन के श्रीगंगानगर आने पर जिला ऑर्गेनाइजर (गाइड) सुश्री मीनूरानी के नेतृत्व में रोवर मनीष कुमार, विकास कुमार व रेजंर पूजा, सोनू द्वारा ‘‘कोविडशील्ड बनेगी ढाल, राजस्थान है तैयार’’ रंगोलीबनाकर आम लोगों को जागरूक किया। 

बीकानेर: बीकानेर जिले में कोविड-19 रोकथाम की दिशा में अहम पड़ाव के रूप में शनिवार को जिला मुख्यालय पर पांच स्थानों पर एक साथ कोरोना वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ।

चिन्हित व्यक्तियों में वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह स्पष्ट रूप से नजर आया। संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा और जिला कलक्टर नमित मेहता ने वैक्सीनेशन स्थल पर पहुंच कर चिकित्सकों और मेडिकल स्टूडेंट की हौसला अफजाई की और टीका लगने के बाद हेल्थ वर्कर्स के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त ने सभी चिकित्सकों से कहा कि आप अब और लोगों को भी बताएं कि यह टीका लगने के बाद आप खुद को कितना सुरक्षित और एनर्जेटिक महसूस कर रहे है। अब टीका लगने के बाद आप  सेफ हो गए और घर परिवार और समाज के लिए भी सेफ हो गए हैं तथा इस टीके के लगने के तुरंत बाद भी आप लगातार कार्य कर रहे हैं, यह सारी बातें भी आप अपने आसपास के लोगों को यह समझाइश करें और दूसरे दौर में जब अन्य व्यक्तियों के टीका लगे तो आप एक नजीर के रूप में रहेंगे।

डूंगरपुर डूंगरपुर जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ शनिवार को बड़े उत्साह एवं रोमांच के साथ हुआ।कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए शनिवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने चार पीएचसी वैक्सीलाईजेशन सेंटर के लिए वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने वैक्सीन कराने से पूर्व गार्ड को परिचय पत्र दिखाया ओर पंजीयन कक्ष में प्रवेश किया। ओर उन्होंने रजिस्टेशन के बारे में जानकारी दी। इसके उपरान्त डॉ. शर्मा को राहत का पहला टीका-कोविशील्ड लगाया गया और उसके बाद उन्हें निगरानी कक्ष में बैठाया गया। 

कोटा कोटा जिले में बहुप्रतीक्षित कोविड वैक्सीन का शुभारम्भ शनिवार को 6 स्थानों पर किया गया। जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज स्थित नवीन चिकित्सालय में बनाये गये कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर प्राचार्य ड़ॉ विजय सरदाना के पहला टीका लगाकर अभियान की शुरूआत की की गई। सरकार के निर्देशानुसार अब निर्धारित तिथियें को लगातार टीकाकरण जारी रहेगा।

जिले में कोविड का प्रथम टीका लगवाने वाले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं, किसी भी तरह का साइड इफेक्ट इसमें नहीं देखने को मिला। 

न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल 100, विज्ञान नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द 95, कुन्हाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 67, ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी सुल्तानपुर, साएचसी सांगोद, सीएचसी मंड़ाना में 100-100 हैल्थ वर्कर का पंजीकरण किया गया था। प्रथम दिवस जिले में पंजीकृत हैल्थ वर्कर की लक्षित संख्या 562 रखी गई जिसमें से अपरान्ह 3 बजे तक सभी केन्द्रों पर 312 के टीकाकरण किया जा चुका था। इसमें 26 वैक्सीन की वायल (सीसी) का उपयोग हो चुका था।

जोधपुर: जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में पूरे प्रदेश के साथ जोधपुर में भी कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत हुई है।  ‘‘हर एक जीवन कीमती है’’ के नारे के साथ जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईव को आगे बढाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए कोविड जागरूकता अभियान में कोई कसर नही छोड़ी गई सतत रूप से मास्क वितरण कार्यक्रम और जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है उसी प्रकार कोविड वैक्सीनेशन के कार्य भी पूर्ण सतर्कता व सजगता के साथ प्रभावी रूप से किया जायेगा।

जिला कलेक्टर शनिवार को कोविड -19 वैक्सीनेशन टीकाकरण के राज्य स्तरीय समारोह के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल, मेडिपल्स व ऎम्स अस्पताल में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में लगभग 30 हजार हेल्थ वर्कस का टीकाकरण किया जायेगा। अभी 9 टीकाकरण साइटस पर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी प्रकार साइट्स बढाइ्र जा कर टीकाकरण कार्य के लक्ष्य को हासिल किया जायेगा। 

बांसवाड़ा बांसवाड़ा जिले में कोविड वैक्सीनेशन की गतिविधियों शनिवार को 4 स्थानों पर शुरू हुई। आनन्दपुरी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बनाए टीकाकरण केन्द्रों पर जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एचएल ताबियार, आनन्दपुरी प्रधान, बागीदौरा उपखण्ड अधिकारी, आनन्दपुरी सीएचसी के डॅाक्टर वीरेन्द्र डामोर ने वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ हुआ। 

आनन्दपुरी टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन कार्य के दौरान 100 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया  जिस पर सभी लाभार्थियों ने बारी-बारी से टीका लगवाया। टीका लगवाने वाले सभी लाभार्थियाें ने उत्सुकता के साथ टीका लगवाया। टीकारण के दौरान जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह व जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया ने लाभार्थियों के पास खड़े होकर टीका लगान की प्रक्रिया को देखा और लाभार्थियों का हौसला बढाया

राजसमन्द जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिले में शनिवार को  शुरू हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत जिले के राजकीय आर.के. चिकित्सालय में फीता काटकर की।

कोरोना के लिये तैयार वैक्सीन का पहला टीका 11 बजकर 9 मिनट पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की मौजूदगी में चिकित्साकर्मी को लगाया गया।  जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि आज तीन केन्द्रों में जिनमें आर के चिकित्सालय , नाथद्वारा , व देवगढ में वैक्सीन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे महिने में 9 दिन टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें 2598 लोगों को टीका लगाया जाएगा। शुरुआत में चिकित्सालय नसिर्ंग कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। 

करौली कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजौरिया द्वारा टीकाकरण कक्ष का फीटा काट किया गया। जिले भर में 4 वैक्सीनेशन साईट पर 344 लाभार्थियों ने कोविड- 19 से बचाव टीका लगवाया। सभी वैक्सीनेशन साईट का प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण व्यस्थाओं का जायजा लिया। वैक्सीनेशन साईट पर पहला टीका एएनएम ट्रेनिंग मे कार्यरत वार्ड बॉय शिवजी माली लगाया गया।

झुंझुनूं  कोविड-19 के टीकाकरण की शुरूवात शनिवार को राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के जनाना विंग के पास स्थित कोविड टीकाकरण सेंटर का फीता काटकर जिला कलक्टर उमरदीन खान ने शुभारंभ किया। कोविड-19 का टीका सर्वप्रथम बीडीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुभकरण कालेर ने जिला कलक्टर यू.डी. खान की मौजूदगी में लगवाया, कलक्टर खान ने पीएमओं को बधाई पत्र सौंपा। इस दौरान बीडीके अस्पताल के डॉ. कैलाश राहड़, डॉ. अनिल महलावत, डॉ. कपूर थालौर, सफाईकर्मी, नर्सिंगकर्मी सहित अनेक मेडिकल से जुड़े कार्मिकों को कोविड का टीका लगाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में चार कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाएं गए हैं, 13175 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया हैं। लंबे समय से महामारी से जूझ रहे आमजन को टीकाकरण का फायदा होगा। गुर्जर ने कहा कि टीकाकरण को निर्देशानुसार बढ़ाया जाएगा। शुभारंभ के दौरान बीडीके अस्पताल में डॉ. अनिल महलावत, डॉ. कपूर थालौर, डॉ. कैलाश राहड़ सहित अनेक मेडिकल अधिकारी एवं कार्मिकों ने टीकाकरण करवाया।

भीलवाड़ा: शनिवार को दुनिया के सबसे बड़े कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने टीकाकरण केन्द्र के बाहर कोविड वैक्सीनेशन शुभारम्भ को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश सुना। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन किया। पीएमओ डॉ. अरूण गौड़ ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया । कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सभी उत्साहित दिखे।  

सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान ने बताया कि उन्हें टीकरण के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं आई। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत भी कोविड गाईडलाइन की पालना करें। 

अलवर: लम्बे समय से कोरोना वैक्सीन की प्रतीक्षा कर रहे जिलेवासियों के लिए शनिवार का दिन अविस्मरणीय बन गया जब कोरोना वैक्सीन की पहली डोज सामान्य चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान को लगाई गई। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि आज का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। एक लम्बे अन्तराल के बाद कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में आज टीके के रूप में जीवन को बचाने वाली ढाल हमारे पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सभी मेडिकल स्टाफ को टीका लगाए जाने की प्रक्रिया से आमजन में राहत का संचार होगा। मेडिकल टीम ने फ्रन्ट वॉरियर के रूप में लगातार काम करते हुए अपनी जान जोखिम में डाली है। 

मुख्यमंत्री महोदय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक श्रीमती साफिया जुबेर खान, कान्ती प्रसाद मीना, संजय शर्मा, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य स्तर पर होने वाले विशेष टीकाकरण समारोह में शिरकत की।  

बूंदी :  बूंदी जिले में कोविड-19 का मंगल टीकाकरण का शुभारंभ शनिवार को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में जिला अस्पताल हुआ। प्रदेश स्तरीय शुभारंभ के अवसर पर वीसी मे जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा एवं विभिन्न वगोर्ं का प्रतिनिधित्व करने वाले गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए।
टीकाकरण  शुभारंभ  के साथ ही  जिले में  कोविड-19 वैक्सीन का पहला टीका जिला अस्पताल के डॉ. अनिल गुप्ता को लगाया गया। नर्स शकुंतला ने टीका लगाया तथा पर्यवेक्षण कक्ष में विश्राम करने तथा अगली डोज के विषय में जानकारी दी।