
जयपुर में जिंदगी का टीका यानी कोरोना वैक्सीन का बुधवार को शुभ आगमन हो गया। सुबह 11 बजे बजे हैदराबाद से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची एयर एशिया की फ्लाइट से वैक्सीन की 20 हजार डोज की पहली खेप पहुंची। भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन कोवैक्सीन के फ्लाइट से उतारने के साथ ही पुलिस एस्कार्ट में एयरपोर्ट से सीधे आदर्श नगर स्थित स्टेट ड्रग स्टोर सेंटर पर लाया गया।
असल में कोरोना के टीके का स्वागत कमोबेश कुछ इसी तरह किया गया, जैसे एक बड़ी शुभ घड़ी आई हो। उत्सव की तरह एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वैक्सीन का स्वागत किया गया। यहां से रवाना वैक्सीन की यह खेप जनता कॉलोनी स्थित वैक्सीन सेंटर पर तब ही प्रवेश कराई गई जब पंडित जी ने शुभ का चौघडिय़े का समय बताया।

प्रवेश के साथ ही टीके के कार्टन पर नारियल चढ़ाया गया। पुष्प अर्पित किए गए। टीके के प्रवेश के साथ ही मेडिकल के अफसरों के माथे पर टीका लगाया गया। यानी टीके का स्वागत टीके से ही किया गया। शुभ घड़ी का स्वागत कुछ ऐसे ही माहौल में हुआ। जानकारी अनुसार, जयपुर पहुंची वैक्सीन की ये पहली डोज है। 28 दिन बाद लगने वाली दूसरी डोज कुछ समय बाद पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें-जहरीली शराब का कहर : मुरैना में 20 लोगों की मौत