कोविड-19: कोर ग्रुप का गठन

केके शर्मा,Tonk District Collector KK Sharma
केके शर्मा,Tonk District Collector KK Sharma

टोंक। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की महामारी को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के.के.शर्मा ने संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए अन्तरविभागीय समन्वय स्थापित करने के लिए उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्र्रुप का गठन किया है।

टोंक कलक्टर के.के.शर्मा ने कोर ग्र्रुप का गठन किया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय कोर ग्रुप के गठन में उपखण्ड मजिस्टेªट (इन्सीडेन्ट कमाण्डर) अध्यक्ष होंगे। इसी प्रकार पुलिस उपाधीक्षक सदस्य, विकास अधिकारी, पंचायत समिति संयोजक, तहसीलदार सह संयोजक होंगे। मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी, अधिषाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक निदेषक कृषि/सहायक कृषि अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, अधिषाषी अधिकारी,नगर पालिका एवं सचिव कृषि उपजमण्डी समिति सदस्य होंगे।

उपखण्ड स्तरीय कोर ग्रुप द्वारा संबंधित उपखण्ड,तहसील कार्यालय,पंचायत समिति कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाए जो 24×7 कार्यरत हो तथा कन्ट्रोल रूम में अराजपत्रित कर्मचारियों की समयानुसार ड्यूटी लागाई जाए।

उन्होंने बताया कि कोर गु्रप द्वारा उपखण्ड क्षेत्र को विभिन्न सेक्टर्स में बांट कर उनमें सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी के रूप में बचाव व राहत कार्य एवं अन्तरविभागीय समन्वय की जिम्मेदारी सौपी जाए।

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने बताया कि ग्राम पचंायत स्तरीय कोर ग्र्रुप के अध्यक्ष पंचायत प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी होंगे। ग्राम विकास अधिकारी संयोजक, पटवारी सह संयोजक हांेगे। इसी प्रकार एएनएम , कृषि पर्यवेक्षक एवं महिला पर्यवेक्षक/आंगनबाडी कार्यकर्ता सदस्य होंगे।

ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय/राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे ग्राम पंचायत स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाए तथा कोर ग्रुुप द्वारा कर्मचारियों को विभिन्न राजस्व ग्रामों की विषेष रूप से जिम्मेदारी सौपी जाए।

उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप द्वारा उपखण्ड मजिस्टेªट (इन्सीडेन्ट कमाण्डर) को उसे सौपे गए दायित्वों के निर्वहन में सहयोग प्रदान किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, दान दाताओं, स्वयंसेवी संगठनों आदि से पूर्ण सहयोग, समन्वय एवं सामन्जस्य रखते हुए कार्य किया जाए।

कोर ग्रुप द्वारा सोषल डिस्टेंसिंग, संसाधनों की उपलब्धता, खाद्य एवं सामग्री का वितरण, क्वारेंटाइन सेन्टर्स का प्रबन्धन, कान्टेक्ट ट्रेसिंग, बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार, बाहर से आए हुए व्यक्तियों के संबंध में आवष्यक सूचना का संकलन तथा उससे संबंधित व्यवस्था करने के साथ ही किसी भी गम्भीर स्थिति में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का कार्य किया जाएगा।