जोधपुर की कोरोना वारियर्स पुलिस, सुनी जनसमस्याएं, सुधारी कार

Jodhpur Police Commissionerate
Jodhpur Police Commissionerate

जोधपुर पुलिस के मानवीय रूपी में कई चेहरे देखने को मिले। जोधपुर पुलिस ने सडक़ों पर मार्च किया और पुलिस आयुक्त ने आम लोगों की समस्याएं सुनी, कहीं पुलिस वालों ने डॉक्टर की कार ठीक कर उनकी घर पहुचने में मदद की

जोधपुर। शहर में लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू की पालना हेतु कमिश्नरेट पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। मंगलवार को भी महानगर की कई थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में पैदल व वाहनों पर सवार होकर मार्च किया और लोगों से घरों में रहकर कोरोना को हराने की अपील की।

फ्लैग मार्च के दौरान समाजसेवी निर्मल कांकरिया से घंटाघर व राजेश कच्छवाहा से उ मेद चौक में समस्याओं व समाधान पर चर्चा करते पुलिस आयुक्त प्रफुल कुमार व अन्य पदाधिकारी

डीसीपी (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव ने बताया कि मंगलवार को भी शहर के भीतरी भाग सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागौरी गेट, उदयमंदिर सहित बनाड़ थाना क्षेत्रों में संबंधित थानाधिकारियों ने अपने उच्चाधिकारियों व स्टाफ के साथ पलैग व पैदल मार्च किया। उनके साथ आरएसी के जवान और होमगार्ड आदि भी शरीक हुए।

जोधपुर पुलिस की कई थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में पैदल व वाहनों पर सवार होकर मार्च किया

पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों पर लोगों ने कई जगह पुष्प वर्षा की और तालियां बजाकर समर्थन व उत्साहवद्र्धन किया। उन्होंने बताया कि कुछ लोग अब भी कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को समझ नहीं पा रहे हैं। बेवजह घर से बाहर आ रहे हैं, ऐसे में कुछ जगहों पर नाके बढ़ाने के साथ ही नफरी भी बढ़ाई है।

पुलिस की मदद से नर्सिंग अधीक्षक पहुंची घर

जोधपुर। शास्त्री नगर पुलिस थाने की चैंकिंग पाइन्ट पर नर्सिंग अधीक्षक महात्मा गांधी अस्पताल, उषारानी मांगलिया की कार ड्यूटी से घर लौटते वक्त अचानक रूक गई। डयूटी पर तैनात हैड कान्सटेबल रघुवीर सिंह शेखावत, कान्सटेबल गणपतराम चौधरी, अशोक चौधरी ने तुरन्त ही मदद की एवं वाहन को एक तरफ किया ताकि आवागन नहीं रूके। पुलिस कर्मियों ने वाहन में जो खराबी थी उसे रिपेयर किया जिससे वाहन ठीक हो गया और वो घर पहुंच पाईे। नर्सिंग अधीक्षक मांगलिया ने हैड कान्सटेबल रघुवीर सिंह शेखावत, कान्सटेबल गणपतराम चौधरी, डीसीपी प्रिती चन्द्रा व थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के प्रति आभार व्यक्त किया।