
उद्घाटन मैच में मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब 7-0 विजयी रही
जोधपुर। जिला फुटबॉल संघ जोधपुर द्वारा जिला सीनियर फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ बुधवार को शाम को राजकीय उम्मेद स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद इरफान बेली, समाजसेवी सलीम खान, पार्षद शेर मोहम्मद, समाजसेवी नौशाद खान, सलीम पंवार, रियाज़ मुल्ला सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में पहला मैच नवयुवक मण्डल मंडोर एवं मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब (एमएस ) के मध्य खेला गया।

इस मैच में मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब 7-0 से विजय रही। डीएफए चैयरमेन जयनारायण गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच किम बैकर एवं गौशाला के मध्य खेला गया।
जिसमें गौशाला ने यह मैच &-0 से जीत । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिव्यांशु चारण को दिया गया। वहीं प्रतियोगिता सम्पूर्ण व्यवस्था नवीन पुरोहित, मकसूद अहमद, शक्ति सिंह, दिनेश सिंह, बबली खान,कौस्तुब भारद्वाज आदि ने व्यवस्था संभाली। कल पहला मैच सुबह मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब (डी एस ) एवं खांडेकर क्लब व दूसरा मैच सायं रेलवे एवं युथ स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला जाएगा।