कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेजा

arvind kejriwal

केजरीवाल ने खुद की पैरवी, कहा: ईडी का मकसद आप को खत्म करना

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया। यहां ईडी ने फिर केजरीवाल की सात दिन की हिरासत मांगी। ईडी का कहना था कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनका एक अन्य आरोपी से आमना-सामना करवाना है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए। उन्होंने कोर्ट से खुद बोलने की इजाजत लेकर कहा कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है? मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है क्या मेरी गिरफ्तारी के लिए कोई पर्याप्त आधार है? सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने केजरीवाल को एक अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया।

जाने अदालत में क्या-क्या हुआ

केजरीवाल ने कहा: मैं कुछ बोलना चाहता हूं। कोर्ट ने इजाजत दी।
केजरीवाल: मैं ईडी अधिकारियों का धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सहयोग कर रहे हैं। ये केस दो-ढाई साल से चल रहा है। मेरा नाम क्यों आया, ये बताना चाहूंगा। मुझे गिरफ्तार किया गया। ना किसी कोर्ट में मुकदमा चला। 31000 पेज की चार्जशीट फाइल होचुकी है।

केजरीवाल: मेरा नाम चार जगह आया। ये आरोप है कि सी अरविंद ने मेरे घर पर सिसोदिया को डॉक्यूमेंट्स दिए। मेरे घर सैकड़ों लोग आते हैं। क्या इस आरोप में मुझे गिरफ्तार किया जा सकता है?
कोर्ट ने कहा कि आप लिखित में बयान दीजिए.
केजरीवाल: मंगुटा श्रीनिवासन मेरे घर जमीन की बात करने आए थे कि हम ट्रस्ट खोलना हैं। हमने उनसे कहा था आप प्रस्ताव दीजिए। हम एलजी को देंगे। फिर ईडी ने श्रीनिवास के घर छापा डाला और बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पिता टूट गया। श्रीनिवास जब स्टेटमेंट बदल देते हैं तो जमानत मिल जाती है। ईडी केवल हमें फसाना चाहती है।

केजरीवाल: ईडी की 25000 पेज की फाइल है, उसमें मेरे खिलाफ वाला स्टेटमेंट लगाया जाता है। फेवर वाला नहीं। राघव मंगुटा के सात स्टेटमेंट हुए। उसने 6 में मेरा नाम नहीं लिया, सातवें में जब मेरे खिलाफ बयान दिया तो उसे जमानत मिल गई

केजरीवाल: शराब घोटाले का पैसा कहां है?100 करोड़ का आरोप लगाया जा रहा है। जस्टिस संजीव खन्ना का ऑर्डर है, जिसमें कहा गया कि मामला संदेहास्पद है। जो रिश्वत की बात की, वो संदेह में है। शरत रेड्डी के 9 बार बयान हुए। 8 में मेरे खिलाफ नहीं बोले, 9वें में जब मेरे खिलाफ बोले तो उसे जमानत मिल गई।

केजरीवाल: ईडी के जांच के दो मकसद हैं। स्मोक क्रिएट करना और धमकी देकर पैसा इक_ा करना। शरत रेडी ने 55 करोड़ का चंदा दिया। 55 करोड़ देने के बाद शरत रेड्डी को जमानत मिल गई।

केजरीवाल: इलेक्टोरल बॉन्ड की कॉपी कोर्ट को दीजिए। जितने दिन ईडी अपनी कस्टडी में चाहे- रखे, हम जांच के लिए तैयार हैं।

ईडी: हवाला के जरिए पैसा गोवा चुनाव में दिया गया। अभी ये मामला जांच के स्टेज पर है। यहां ट्रायल की बात कैसे हो सकती है।

ईडी: आम आदमी पार्टी ने रिश्वत ली और इसका इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया। हमारे पास इस बात के दस्तावेज मौजूद हैं कि हवाला रूट के जरिए इन पैसों का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में किया गया।

ईडी: जिस पैसे को बीजेपी को दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं, उसका शराब घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें कोई सांठ-गांठ का मामला नहीं है।

ईडी: केजरीवाल कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है। उन्होंने बड़े-बड़े वकीलों को सुनवाई के लिए लगा रखा है। यह सुविधा आम आदमी के पास नहीं होती है।

ईडी: हमारे पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि अरविंद केजरीवाल ने 100 करोड़ की रिश्वत मांगी। अगर किसी पर दबाव बनाकर बयान लिया गया है तो यह ट्रायल से जुड़ा हुआ मामला है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को सीएम पद से हटाना कार्यपालिका का मामलाhttps://dainikjaltedeep.com/removal-of-kejriwal-from-the-post-of-cm-is-a-matter-of-executive101406-2/