राज्यपाल से बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक की शिष्टाचार भेंट

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र से गुरूवार को यहां राजभवन में भारत संचार निगम लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार राजस्थान परिमंडल संदीप गोविल ने मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से इनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।

यह भी पढ़ें-न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड एवं विश्व के पहले डबल स्टैक लांग हॉल कंटेनर ट्रेन आपरेशंस देश को समर्पित राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई