कोविड-19 लॉकडाउन, ऑनलाइन लाइव क्लासेस की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराएगा मेरिटनेशन

मेरिटनेशन, meritnation
मेरिटनेशन, meritnation
  • लॉकडाउन के बाद इस ऐप के इंस्टॉलेशन में 400% की बढ़ोतरी
  • लॉकडाउन के बाद से छात्रों ने 1 लाख घंटे से अधिक लाइव क्लासेस में भाग लिया
  • अब तक 1.4 लाख से अधिक छात्र फ्री लाइव क्लास कोर्स से जुड़ चुके हैं
  • मेरिटनेशन के निःशुल्क ऐप पर भी लाइव क्लासेज की सुविधाएं ली जा सकती हैं

नई दिल्ली । कोविड-19 का पूरी दुनिया में प्रसार और इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न अनिश्चित हालात की वजह से पूरे भारत के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान प्रभावित हुए हैं। ऐसी कठिन परिस्थितियों में, परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के सबसे बड़े संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) की सहायक कंपनी एवं भारत में एडटेक के क्षेत्र में अग्रणी, मेरिटनेशन की ओर से लॉकडाउन के दौरान छात्रों के लिए विशेष लाइव क्लासेस की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद मिल सके।

मेरिटनेशन ने छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए अपनी लाइव क्लासेस के साथ-साथ अध्ययन से जुड़े सभी संसाधनों को बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जो लॉकडाउन समाप्त होने तक जारी रहेगा। मेरिटनेशन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्रमुख अध्ययन संसाधनों में शामिल हैं:

मेरिटनेशन छात्रों के लिए विशेष लाइव क्लासेस की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है

  • कांसेप्ट के बारे में विस्तार से बताने वाले वीडियो, एनिमेशन
  • अलग-अलग तरह के टेस्ट एवं स्मार्ट रिपोर्ट, जिससे छात्रों को बहुमूल्य जानकारी मिलेगी
  • डेटा बैंक तक पहुँच, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा 40 लाख से सवालों के जवाब शामिल हैं
  • रेफरेंस में आसानी के लिए, विषय से जुड़े टेक्स्ट और डाउनलोड करने योग्य रिवीजन नोट्स
  • एनसीईआरटी तथा अन्य पाठ्यपुस्तकों के प्रश्नों के उत्तर

मेरिटेशन जेईई/ एईईटी की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए भी बिना किसी शुल्क के लाइव क्लासेस आयोजित
कर रहा है। इसके अलावा, मेरिटनेशन की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले फ्री लाइव क्लासेस के बारे में
ज्यादा जानकारी यहां से प्राप्त की जा सकती है – www.meritnation.com/liveclass

मेरिटेशन के संस्थापक एवं सीईओ, पवन चौहान यह मानते हैं कि सफलता के लिए खुद को परिस्थितियों के
अनुरूप ढालने की क्षमता बेहद महत्वपूर्ण है। वह कहते हैं, “आज पूरे भारत से छात्र बड़ी संख्या में ऑनलाइन
माध्यमों से पढ़ाई करने के लिए आगे आ रहे हैं।

हमारी लोकप्रियता का पता इसी बात से चलता है कि प्रतिदिन हजारों छात्र हमारी लाइव क्लासेस से जुड़ रहे हैं, साथ ही इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि छात्र बड़ी तेजी से ऑनलाइन लर्निंग की अवधारणा को अपना रहे हैं।

मेरिटेशन लॉकडाउन समाप्त होने तक छात्रों को मुफ्त लाइव क्लासेस की सुविधाएं उपलब्ध कराता रहेगा, और यह सुनिश्चित करेगा कि छात्रों अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें तथा उन्हें अध्ययन से जुड़ी सभी सहायता उपलब्ध कराई जा सके। अगर कोई शिक्षक इस दौरान छात्रों की मदद करना चाहते हैं तो वे मेरिटेशन से संपर्क कर सकते हैं।

इस मौके पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के निदेशक एवं सीईओ, श्री आकाश चौधरी ने
कहा, “AESL परिवार के लिए ‘छात्रों को प्राथमिकता’ देना ही हमेशा से हमारी प्रेरणा का स्रोत रहा है। ऐसे

मेरिटेशन जेईई/ एईईटी छात्रों के लिए निशुल्क लाइव क्लासेस आयोजित कर रहा है

सभी छात्रों को सहायता देने की घोषणा करते हुए मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है, जो अपने घर पर रहकर अपनी
शिक्षा को जारी रख रहे हैं। आइए हम इस तकनीक प्लेटफॉर्म की मदद से कोविड-19 वायरस के कारण शिक्षा
में आई बाधा को दूर करें।”

मेरिटनेशन के फ्री ऐप को डाउनलोड करके भी इन लाइव क्लासेस का लाभ उठाया जा सकता है, जो छात्रों के
बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। मेरिटनेशन के फ्री लाइव क्लास कोर्स के छात्र, यशवर्धन कहते हैं, “कोविड-
19 महामारी के दौर में, इस ऐप ने मेरी पढ़ाई को बेहद आसान बना दिया है।

भारत के एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने जनवरी 2020 में बारहवीं
कक्षा तक के छात्रों को अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने वाली एड-टेक कंपनी, मेरिटेशन का अधिग्रहण
किया, जिसने एप्लेट लर्निंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए इन्फो एज (इंडिया) लिमिटेड के
साथ एक स्थायी समझौता किया।