कोविड-19 मीडिया कवरेज को लेकर मीडिया के लिए नियम कायदे तय, लेनी होगी अनुमति

supreme court,
supreme court,

नई दिल्ली। कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के मीडिया कवरेज को लेकर सरकार के नए नियम और कायदे को देश की सर्वोच्च अदालत में केंद्र सरकार की तरफ से याचिका दायर की गई है।

कोविड-19 के मीडिया कवरेज को लेकर नियम और कायदे

केंद्र सरकार की और से दायर याचिका पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर एक प्रकार से सेंसरशिप के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मीडिया पर कोरोना कवरेज ओर खबरों के प्रसार पर कुछ नियम कायदों लागू करना चाहती है।

दुर्गाष्टमी या रामनवमी पर खाना देकर करें समाजसेवा

लगातार कोरोना पर जारी कवरेज को लेकर केंद्र सरकार चाहती है कि पूरे तथ्य ओर सरकार के आधिकारिक आंकड़ों पर ही मीडिया कोरोना पॉजिटिव या इससे जुड़ी खबरें प्रसारित करे। सीजेआई शरद अरविंद बोबडे की बेंच यह सुनवाई करेगी।