आरआईएसआई के समारोह में हिस्सा लेने आयरलैंड पहुंचे सीपी जोशी

डबिन हवाईअड्डे पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत करते राजस्थानी प्रवासी।
डबिन हवाईअड्डे पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत करते राजस्थानी प्रवासी।

डबिन हवाईअड्डे पर राजस्थानी प्रवासियों ने किया भव्य स्वागत

डबिन हवाईअड्डे पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी
डबिन हवाईअड्डे पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थानी इंडियन समाज आयरलैंड (आरआईएसआई) की ओर से 30 जून को आयोजित समारोह में हिस्सा लेने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी आयरलैंड पहुंचे। इस मौके पर आरआईएसआई के अध्यक्ष देवी सिंह बिदावत, प्रबंध निदेशक बाबूलाल यादव, निदेशक व कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा व सदस्य ज्योति तोमर ने उनका यहां डबिन हवाईअड्डे पर स्वागत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मौजूद रहे।

रात्रि भोज में भी होंगे शामिल

डबिन हवाईअड्डे पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत करते राजस्थानी प्रवासी।
डबिन हवाईअड्डे पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी का स्वागत करते राजस्थानी प्रवासी।

जोशी यहां आयोजित सांस्कृतिक समारोह में हिस्सा लेने के बाद रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। डिप्टी एमर हिगिंस टीडी, आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा, डॉ. जोशी के प्रधान निजी सचिव महावीर प्रसाद शर्मा व सीएलआर विकी कैसरली भी हिस्सा लेंगे। समारोह एडम्सटाउन के स्टेशन रोड स्थित एडम्सटाउन कम्युनिटी सेंटर में शाम छह बजे आरंभ होगा। आपको बता दें कि सीपी जोशी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं।

एयरपोर्ट पर सीपी जोशी के आने का इंतजार करते प्रवासी राजस्थानी।
एयरपोर्ट पर सीपी जोशी के आने का इंतजार करते प्रवासी राजस्थानी।

यह भी पढें :  भारत में कैसे प्रचलन में आई बिरयानी, यह है इसका इतिहास

Advertisement