
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इस वक्त सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। अपने फैंस के सवालों के सीधे जवाब देकर फैंस का दिल जीत रहे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख के ऐसे ट्वीट सामने आए जिन्हें पढक़र आप भी हंसे बिना नहीं रह सकेंगे ओर शाहरुख के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे। बॉलीवुड एक्टर भी घर बैठे लॉकडाउन में सोशल मीडिया का जमकर उपयोग करते हुए अपने फैंस से हंसी मजाक भी कर रहे हैं।
हाल ही में एक बार फिर उन्होंने ट्विटर पर प्त्रह्यद्मस्क्र्य सेशन रखा, इस दौरान फैंस ने उनसे कई अजीबोगरीब सवाल पूछे।
सवालों के बीच एक यूजर ने शाहरुख से उनके डोनेशन के बारे में सवाल पूछा। यूजर ने लिखा- शाहरुख सर सही बताना कितना दिया पीएम फंड में? शाहरुख ने जवाब में लिखा- सच में…खजांची है क्या?
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय
एक फैन ने शाहरुख खान से कोरोना पर बनाए सलमान खान के गाने के बारे में भी पूछा। उसने लिखा, सलमान खान ने अपना नया गाना करोना ना रिलीज किया है। इस गाने को खुद सलमान ने ही गाया है। क्या आपने वो गाना सुना? शाहरुख ने जवाब दिया- भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है।
एक फैन पूछा- सर आप को इतने लोग भला बुरा कहते है फिर भी आप ऐसे कूलमाइंड से उनको कैसे सह लेते हो? इसके जवाब शाहरुख ने बहुत ही होशियारी के साथ दिया। उन्होंने लिखा- बापू जी ने सिखाया था..बुरा मत देखो, ना सुनो, ना कहो । उसी का पालन करता हूं आज तक।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख के मज़ेदार ट्वीट सामने आए सोशल मीडिया पर
हद तो तब हो गई जब एक फैन ने शाहरुख के छोटे अबराम से अपनी भतीजी का रिश्ता भेज दिया। सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान शाहरुख के एक फैन ने उनके बेटे के लिए अपनी भतीजी का रिश्ता ही भेज दिया।
अनुराग शर्मा नाम के फैन ने अपनी 1 साल की भतीजी का फोटो भेज कर कहा कि वह उनके बेटे अबराम को पसंद करती है और इन दोनों की शादी कर सकते हैं।
फैन ने अपनी भतीजी की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, सर ये मेरी भतीजी है वेदिका जो अबराम से प्यार करती है। क्या इसकी उससे शादी हो सकती है। वह पिछले महीने ही 1 साल की हुई है, बहुत अच्छा लगेगा अगर आप उसे दुआएं देंगे तो।
यह भी पढ़ें-शाहरुख-सलमान नहीं यह एक्टर भाई थे राकेश रोशन की पहली पसंद
फैन के इस पोस्ट पर शाहरुख ने लिखा, ईश्वर उनपर कृपा करे। वह बहुत ही सुंदर है। आपको बता दें कि इस सवाल के बाद ट्विटर पर शाहरुख के प्त्रह्यद्मस्क्र्य के साथ ही अबराम भी टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया।