
बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं नहीं पड़ेगा पछताना
नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि 4 मई को वल्र्ड पासवर्ड डे मनाया जाता है। पासवर्ड डे पर हम आपको ऐसा सीक्रेट बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद कभी आपको धोखा खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार आजकल के लोग अपने पासवर्ड को लेकर ज्यादा सतर्क नहीं है। कई ऐसे यूजर्स हैं जो काफी कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। इन आसान से कमजोर पासवर्ड को हैकर आसनी से 1 मिनट से भी कम समय में इन्हें क्रैक कर लेते हैं। आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ तरीके के बारे में बताने वाले हैं। आप कुछ पासवर्ड बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में आपको डिटेल से बताने वाले हैं।
इनसे बचेंगे तो सेफ रहेंगे

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की टॉप 10 लिस्ट में से आठ पासवर्ड एक सेकंड से भी कम समय में आसानी से क्रैक किए जा सकते हैं। उपयोग किया जाने वाला सबसे आम पासवर्ड था। जाहिर है कि एक सुरक्षित और ब्रीचिंग से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड में संख्या, कैपिटल लेटर और कोई चिह्न शामिल होना चाहिए। पासवर्ड के तौर पर password सेट करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इसे हैकर्स चंद सेकंड में क्रैक कर सकते हैं।
टॉप 10 में दूसरे नंबर पर 15 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल होने वाला ‘123456’ था। तीसरे नंबर पर 1 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल होने वाला ‘123456789’ पासवर्ड था। चौथे नंबर पर ‘guest’ था, जिसे 3.5 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल किया गया है। पांचवे नंबर पर ‘ह्न2द्गह्म्ह्ल4’ था। छठे स्थान पर ‘12345678’ पासवर्ड, सातवें स्थान पर ‘111111’ और आठवें स्थान पर ‘12345’ पासवर्ड था। इन सभी पासवर्ड को 1 सेकंड से कम समय में क्रैक किया जा सकता है।
11 सेकंड से कम समय में कै्रक किया जा सकता है

कुछ ऐसे पासवर्ड भी हैं, जिनमें अक्षर के साथ संख्या भी थी, लेकिन फिर भी ये असुरक्षित हैं। इनमें नौवें स्थान पर ‘col123456’ पासवर्ड था, जिसे 11 सेकंड से कम समय में कै्रक किया जा सकता है। लिस्ट में दसवें स्थान पर ‘123123’ था। आप पूरी लिस्ट को यहां देख सकते हैं। ये रिसर्च भारत के साथ कुल 30 देशों में की गई है। यदि केवल भारत की बात करें, तो टॉप तीन में ‘password’, ‘123456’, ‘12345678’ पासवर्ड शामिल हैं। चौथे स्थान पर ‘bigbasket’ शामिल हैं, जिसे 5 मिनट में क्रैक किया जा सकता है। कुछ अन्य मजाकिया और कमजोर पासवर्ड में ‘anmol123’, ‘abcd1234’, ‘googledummy’, ‘Indya123’, ‘shopping’ शामिल हैं।
एक पासवर्ड का कई बार न करें इस्तेमाल
अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए हमेशा अलग पासवर्ड रखें। हालांकि एक नार्मल पासवर्ड सेट करने से याद रखना आसान हो जाता है, लेकिन यह आपके सभी अकाउंट को सिर्फ 1 पासवर्ड के लीक होने का कारण भी बना सकता है। आसान यानी कमजोर पासवर्ड को हैकर 1 सेकेण्ड से भी कम समय में क्रैक कर देते हैं। इसलिए अगर आपके पास कई सोशल प्लेटफॉर्म है तो सबका पासवर्ड एक जैसा रखने से बचें।
रैंडम वर्ड का करें इस्तेमाल
ऐसे पासवर्ड जिनमें वर्ड, नंबर्स और सिंबल का मिक्स होता है, उनका अनुमान लगाना अधिक कठिन होता है और इसलिए उनके हैक होने की संभावना कम होती है। इसलिए, ज्यादा से ज्यादा ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करें जिसमें वर्ड, नंबर्स और सिंबल का मिक्स हो। ऐसे मजबूत पासवर्ड को क्रैक करना आसान नहीं होता है।
लंबे पासवर्ड रखें
छोटे पासवर्ड का अनुमान लगाना आसान होता है, और यदि साइबर अपराधियों को आपके अकाउंट तक पहुंच हो जाती है। इसलिए, पासवर्ड बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो कम से कम 8-12 वर्ड लंबा हो क्योंकि इसे समझने में अधिक समय लगता है। लंबे वर्ड वाले पासवर्ड को हैक करना काफी मुश्किल होता है।
फीचर का करें इस्तेमाल
पासवर्ड लंबे रखने के अलावा उसे और एक्स्ट्रा सेफ रखना बेहद जरूरी है। अधिकतर प्लेटफॉर्म ईमेल और फोन नंबर आदि के माध्यम से ओटीपी जैसे अतिरिक्त सुरक्षा ऑप्शन प्रदान करते हैं। पासवर्ड के चोरी या हैक से बचने के लिए अपने फोन में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें। अगर किसी हैकर्स को आपका पासवर्ड पता भी चल जाये तो वो आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकता है, जब-तक उसको ओटीपी न मिल जाए।
पासवर्ड को कहीं नोट न करें
अपने पासवर्ड को कागज पर न लिखें। साथ ही उन्हें सोशल मीडिया जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक आदि पर भी न भेजें। यदि आपको पासवर्ड को कहीं नोट करना है तो आप पासवर्ड मैनेजर को अपने फोन में सेव रख सकते हैं। कई बार हम अपने पासवर्ड को फोन में नोट करके लिख देते हैं, ऐसे में कोई भी पासवर्ड को देख सकता है और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
यह भी पढ़ें : गर्मियों में घूमने का मन है तो इन स्थलों पर जरूर जाएं