क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दागा अपने करियर का 750वां गोल

तूरिन (इटली)। चैम्पियंस लीग के मुकाबलों में सभी सितारा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने कैरियर का 750वां गोल दागा जबकि ओलिवियेर गिरोड ने चार गोल किये। वहीं नेमार के शुरूआती गोल के दम पर दबाव बनाते हुए पेरिस सेंट जर्मेन ने ग्रुप एच में मैनचेस्टर युनाइटेड को 3 . 1 से हरा दिया।

युनाइटेड ने मिडफील्डर फ्रेड की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी नहीं बुलाकर बड़ी गलती की। फ्रेड ने पहले हाफ में पीएसजी के लिएंड्रो पेरेडेस को सिर से मारा था।आखिर में उन्हें 70वें मिनट में लालकार्ड दिखा दिया गया। पीएसजी और युनाइटेड के अब नौ अंक है। लेइपजिग के भी नौ अंक हो गए हैं जिसने स्टॉपेज टाइम में शानदार गोल करके इस्तांबुल बसाकसेहिर को 4 . 3 से मात दी।

युनाइटेड को अब लेइपजिग से खेलना है जबकि पीएसजी का सामना बसाकसेहिर से होगा। बोरूसिया डॉर्टमंड ने लाजियो से 1 . 1 से ड्रॉ खेलकर अगले दौर में जगह बना ली। युवेंटस पहले ही अगले दौर में पहुंच चुका था जिसके स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो ने अपने कैरियर का 750वां गोल दागा।

युवेंटस ने डायनामो कीव को 3 . 0 से हराया। इस मैच में रैफरिंग करने फ्रांस की स्टीफानी फ्रापार्ट ने इतिहास रच दिया जो चैम्पियंस लीग में पहली महिला रैफरी बन गई। चेलसी और सेविला भी अगले दौर में पहुंच गए। गिरोड ने चार जबर्दस्त गोल करके स्पेनिश टीम के खिलाफ जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई। वहीं लियोनेल मेस्सी को आराम देने वाली बार्सीलोना ने फेरेंकवारोस को एकतरफा मुकाबले में 3 . 0 से हराया।