
जयपुर। प्रमुख शासन सचिव कृषि नरेशपाल गंगवार की ओर से पत्र लिखने के पश्चात पंजाब सरकार ने फसल कटाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीनों के राजस्थान में प्रवेश के लिए जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी है।
फसल कटाई मशीनों के राजस्थान में प्रवेश लिए कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि को पत्र लिखकर किसान हित में फसल कटाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टिंग मशीनों के राजस्थान में प्रवेश के लिए जरूरी कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
इस पर पंजाब के कृषि सचिव ने वहां के सभी डिप्टी कमिश्नर को इन मशीनों के राज्य के भीतर आवागमन एवं अन्य प्रदेशों में जाने के लिए आवश्यक अनुमति एवं पास शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही गंगवार ने राज्य के सभी जिला कलक्टर्स को गेहूं की फसल कटाई के लिए कम्बाइन हार्वेस्टरों के अंतरजिला परिवहन की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हार्वेस्टरों के संचालन के उद्गम जिले से लक्षित जिले के लिए पास जारी किए जा सकते हैं।
फसल कटाई में मशीन का अधिक प्रयोग तथा मानव श्रमिकों का कम नियोजन कोविड-19 के संक्रमण को कम करने में भी मददगार है। उन्होंने हार्वेस्टर के ड्राइवर, क्लीनर, हैल्पर आदि का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए पूरा रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिए हैं।