एक साथ एक ही दिन में लगेगें करोड़ों पौधे, आठ अगस्त को मनाया जाएगा अमृत पर्यावरण महोत्सव

वृक्षारोपण का सघन अभियान
वृक्षारोपण का सघन अभियान

जयपुर। प्रदेशभर में वृक्षारोपण का सघन अभियान आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। योजना के अनुसार एक साथ एक ही दिन में पूरे प्रदेश में करोड़ों की संख्या में पौधे लगाने का कार्यक्रम है। जयपुर में आयोजित पर्यावरणविदों की बैठक में इस अभियान के लिये चर्चा कर निर्णय लिए गए।

बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि साल दर साल गर्मी की भीषणता बढ़ती जा रही है। तापमान में बढोतरी का मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना है, एक अनुमान के मुताबिक वर्तमान में सर्वाधिक तापमान वाले विश्व के 15 शहरों में से सात शहर अकेले राजस्थान से है। यह हम सभी के लिए खतरे की घण्टी है, यदि बढ़ते तापमान को रोकना है तो हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा।

आंकडों के अनुसार राजस्थान में वर्तमान में मात्र 4.87 प्रतिशत ही जमीन पर वृक्षारोपण हो रखा है, अतः राजस्थान प्रदेश में सघन वृक्षारोपण की अत्यन्त आवश्यकता है, ताकि मरूधरा की पहचान वाली वीर भूमि राजस्थान को हरीभरी वसुन्धरा में परिवर्तित किया सके।

बैठक में अभियान की तारीख आठ अगस्त 2024 तय की गई है। इस दिन “अमृत पर्यावरण महोत्सव” के नाम से प्रदेशभर में एक साथ एक ही दिन करोड़ों पौधे लगाये जायेंगे। अभियान के प्रति प्रदेशवासियों, व नागरिकों का जुड़ाव बने, इसके लिए ‘एक पेड़ देश के नाम जनान्दोलन का नारा दिया गया है।

अभियान में व्यापक जनसहभागिता बने इसके लिये सेलिब्रिटिज, ब्रॉन्ड एम्बेसेटरर्स, एफएम रेडियो, धर्मगुरूओं, सोशियल मीडिया, समाज सेवकों को कार्यक्रम से जोडा जायेगा ताकि अभियान की पहुंच जन-जन तक हो सके। इस अभियान की लॉचिंग तिथि व कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा शीघ्र ही तय कर जारी की जाएगी।

बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित अखिल भारतीय पर्यावरण प्रमुख गोपाल आर्य, स्काउट गाईड स्कूल राजस्थान के चेयरमैन निरंजन आर्य (सेवानिवृत आईएएस), सेवानिवृत आईएएस हरियाणा सरकार केके खण्डेलवाल, क्षेत्रीय पर्यावरण प्रमुख भीलवाडा विनोद मेलाना, आईटी एक्सपर्ट भीलवाडा श्याम राठौड़, पर्यावरणविद् सूरत डॉ भैरवी जोशी, पर्यावरणविद दिल्ली नचिकेत, पर्यावरणविद पवन दिलावर, रिलायंस के उपाध्यक्ष उमेश भण्डारी, पर्यावरणविद् डॉ. सुरेन्द्र गोदारा, पर्यावरण विद् डॉ. जगदीश विजय सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।