क्रूज ड्रग मामला : आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फिर लगाए आरोप

बांबे हाईकोर्ट बुधवार को मुंबई कू्रज ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर फिर सुनवाई करेगा। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बांबे हाई कोर्ट में दिए गए अपने हलफनामे में आर्यन खान का संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडीकेट से बताते हुए उनकी जमानत का विरोध किया है।

एनसीबी ने तर्क दिया कि आर्यन को जमानत दिया जाना इस मामले की जांच को पटरी से उतार सकता है। दूसरी तरफ, जमानत पर बहस करते हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि आर्यन अभी युवा हैं। उन्हें जेल के बजाय पुनर्वास केंद्र भेजा जाना चाहिए।

एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह समेत एनसीबी की 5 सदस्यीय टीम दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। ये टीम प्रभाकर सेल द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी। प्रभाकर सेल मुंबई के कू्रज़ ड्रग्स मामले में एक गवाह है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर फिर आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े के पहले विवाह की तस्वीर सार्वजनिक की है। फोटो के साथ लिखा है, समीर दाऊद वानखेड़े और डा. शबाना कुरैशी।

यह भी पढ़ें-मुंबई एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंचे, कहा-मुंबई पहुंचकर ही नवाब मलिक के आरोपों का जवाब दूंगा