सी एस मुकेश बंसल का हुआ सेवा क्षेत्र में विशेष सम्मान

लायंस क्लब इंटरनेशनल, लायंस जोधपुर मातृ शक्ति ने संयुक्त रूप से किया सम्मान

सीता दुर्गा नॉलेज फाउंडेशन एवं स्मार्ट निवेश डॉट कॉम के संस्थापक सी एस मुकेश बंसल का लायंस क्लब इंटरनेशनल, लायंस जोधपुर मातृ शक्ति ने सेवा क्षेत्र में उत्तम कार्यो हेतु संयुक्त रूप से किया सम्मान। भोपालगढ़ पंचायत अंतर्गत बुडकिया में आयोजित सम्मान समारोह में श्री मुकेश बंसल को शाल एवं साफा पहना कर विशेष स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

लायंस जोधपुर मातृ शक्ति की अध्यक्षा श्रीमती कुसुमलता परिहार ने कहा “श्री मुकेश बंसल सेवा के प्रतिरूप हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में, खास कर बालिका एवं महिला जागरूकता, के विशेष कैंप निरन्तर लगा कर उन्हें वितीय सुरक्षा का कवच प्रदान करने का सराहनीय कार्य किया है। उनका सम्मान करते हुए हमें गर्व है.”

समारोह में ग्रामीण भामाशाह, पंचायत सदस्य, गणमान्य नागरिक, अभिभावक उपस्थित रहे।

श्री मुकेश बंसल ने कहा “ग्रामीण क्षेत्रों में सभी को विशेष जागरूकता की नितांत आवश्यकता है। एक जागरूक निवेशक सुरक्षित निवेशक है। वितीय प्लानिंग हेतु मेरी सेवाएं हमेशा उपलब्ध रहेगी। सम्मान हेतु विशेष धन्यवाद। इस सम्मान के द्वारा मुझे और प्रेरणा मिलेगी।”

यह भी पढ़ें: आतंकी ने की थी एनएसए अजीत डोभाल के ऑफिस की रेकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रिंसिपल श्रीमती सरिता श्रीमाली ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा “लायंस मेम्बेर्स ने आज स्कूल में पाठ्य सामग्री, बेग्स, ड्रेस भेंट की और सभी को प्रेरित किया।” श्रीमती नीतू टांक ने विद्यालय की टीम को श्रेष्ठ कार्य हेतु सम्मानित करने हेतु लायंस जोधपुर मातृ शक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया।