
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 82 स्नातकोत्तर (PG) कोर्सेज की 13 हजार से अधिक सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया अगले माह शुरू हो सकती है। डीयू प्रशासन कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के साथ तैयार है, बस सीयूईटी पीजी के रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।
रिजल्ट के बिना दाखिला प्रक्रिया को शुरू नहीं किया जाएगा। वहीं, एनटीए की ओर से जारी होने वाले सीयूईटी पीजी के रिजल्ट को लेकर तिथि तय नहीं है। कहा जा रहा है कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह से अंतिम सप्ताह के बीच सीयूईटी पीजी की उत्तरकुंजी जारी हो सकती है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीते दो साल से पीजी प्रोग्राम में दाखिले सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही हो रहे हैं। इस साल भी स्नातकोत्तर में दाखिला सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही होगा। दाखिले के लिए छात्रों को डीयू दाखिला पोर्टल पर कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के लिए भी पंजीकरण करना होगा। इसे अगले माह तक शुरू किया जा सकता है।
डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने कहा कि पीजी दाखिले के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, बस हमें रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। सीएसएएस पोर्टल को रिजल्ट जारी होने के बाद ही शुरू किया जाएगा। बिना रिजल्ट के प्रक्रिया को शुरू नहीं कर सकते हैं। रिजल्ट कब तक आने की उम्मीद है, इस पर उन्होंने कहा कि अभी हमें तिथि नहीं पता है। यह रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को ही जारी करना है। दाखिले का सिस्टम बीते साल जैसा ही रहेगा इसमें बदलाव नहीं किया गया है।
मालूम हो कि डीयू की ओर से पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए कोर्स व सीट की जानकारी के लिए इंर्फोमेशन बुलेटिन पहले ही जारी कर दिया गया था। अब डीयू से लेकर छात्रों को सीयूईटी के नतीजों का इंतजार है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी की परीक्षाएं 13 मार्च से एक अप्रैल तक संपन्न हुई हैं। जैसे ही रिजल्ट जारी किया जाएगा, वैसे ही सीएसएएस पोर्टल को प्रशासन शुरू कर देगा।