सीएसके के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो कमर की चोट के कारण कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे

दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किल बढ़ गई है। उनके ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो कमर में चोट के कारण आगे के कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी। ब्रावो शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उस समय बॉलिंग नहीं कर पाए, जब दिल्ली को आखिरी ओवर में 17 रन की जरूरत थी।

आखिरी ओवर में जडेजा ने की थी गेंदबाजी

फ्लेमिंग ने कहा कि ब्रावो को कमर में दाहिने की तरफ चोट लगी है। यह इतनी गंभीर है, कि वह दिल्ली के खिलाफ मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए। अंतिम ओवरों में गेंदबाजी नहीं करने से ब्रावो निराश हैं। उनके चोट का आकलन किया जाएगा। फ्लेमिंग ने आगे कहा कि चोट के कारण ही ड्वेन ब्रावो आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने में असमर्थ थे। वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के एक्सपर्ट हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा को आखिरी ओवर में गेंदबाजी करनी पड़ी।

धवन के तीन कैच टपकाना पड़ा भारी

उन्होंने कहा- जडेजा को डेथ ओवरों में गेंदबाजी देने की हमारी कोई योजना नहीं थी। लेकिन ब्रावो के नहीं करने पर हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। वहीं शिखर धवन ने बेहतर बल्लेबाजी की। लेकिन हमें अफसोस है कि हमने उनके तीन कैच टपकाए और वह आईपीएल में अपना पहला शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।