
नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली। आकाशवाणी अपने माटी के रंग कार्यक्रम के अन्तर्गत 24 सितम्बर को सायं 5 बजे आकाशवाणी रंग भवन नई दिल्ली में एक सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन करने जा रहा है। आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़ के अनुसार इस सांस्कृतिक सन्ध्या में राजस्थान के नागौर जिले के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार दयाराम भांड और उनका दल मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। दयाराम भांड अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार हैं। वह राजस्थान के नागौर जिले से हैं।
दयाराम भांड ने अपने गुरु पिता उगमराज भांड से लोक संगीत की इस समृद्ध परंपरा का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने भारत और विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 6000 स्टेज प्रोग्राम कर इस लोक विरासत का बेजोड़ प्रदर्शन किया है। उन्हें संस्कृति मंत्रालय के युवा पुरस्कार और बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार आदि कई पुरस्कारों और सम्मानों से भी सम्मानित किया जा चुका है। लोक संगीत की इस समृद्ध कला के अपने 30 वर्षों के वृहद् अनुभव और विशेषज्ञता के साथ दयाराम भांड पिता से विरासत में मिली इस पारंपरिक कला को संरक्षित करने और बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं।