सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर के पोस्टर का हुआ विमोचन

26 दिसम्बर को आयोजित होगा कार्यक्रम

जसोल:- संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज व राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘धरोहर का आगाज जसोल से होगा।

सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि जसोल में ग्राम पंचायत जसोल और नेशनल यूथ एन्ड कल्चरल सोसायटी बालोतरा के सानिध्य में 26 दिसम्बर रात्रि 7 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसोल में सांस्कृतिक कार्यक्रम धरोहर आयोजित होगा।

चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में लोक-कला , संस्कृति एवं पर्यटन का अनूठा संगम स्थापित होगा जिसमे झारखंड, पंजाब, उड़ीसा,राजस्थान व गुजरात के लोकनृत्यों में कुल 100 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को ग्राम पंचायत जसोल में पोस्टर का विमोचन हुआ। पोस्टर विमोचन में दौरान पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार, नेशनल यूथ एन्ड कल्चरल सोसायटी बालोतरा उकाराम परिहार, ग्राम विकास अधिकारी सुशील कुमार, भरत अवस्थी, विक्रम सिंह राठौड़,दिनेश गौड़, सोहन सिंह सोलंकी, अशोक बारासा, देवीलाल भोबरिया, अशोक प्रजापत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-नोहर में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान शुक्रवार को