
जयपुर। हुण्डई मोटर इण्डिया लि., देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और स्थापना के बाद से सबसे बड़ी निर्यातक कम्पनी द्वारा त्यौहारों को देखते हुए अपने ग्राहकों को हुण्डई सुपर डिलाइट डे आफर के तहत षानदार ऑफर्स दिये जा रहे हैं। इस त्यौहारी सीजन अपनी कारों पर ग्राहकों को 2 लाख रुपय तक के आकर्शक ऑफर्स दिये जा रहे है। इस शानदार ऑफर को देखते हुए जयपुर डीलर शोरूम पर खासा उत्साह देखा जा रहा है, ऑफर के प्रति उत्साह को देखते हुए ग्राहक भारी संख्या में जयपुर डीलर शोरूम पर दिखाई दे रहे हैं तथा हुण्डई कारों का सीमित स्टॉक बताया जा रहा है।
यह ऑफर 31 अक्टूबर 2024 तक मान्य है जिसके अभी आखिरी 2 दिन शेष बताये जा रहे हैं। कम्पनी अपनी कारों पर शानदार ऑफर्स जैसे: अपने ग्राहकों को दे रही है। हुण्डई कारों के सभी वेरिएण्ट में 6 एअर बैग की सुविधा मिल रही है। हुण्डई टीम ने बताया कि हुण्डई मोटर इण्डिया लि. सदेव अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ शानदार ऑफर्स प्रदान करती रहती है। जिससे वो अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दे सके। कमपनी का उद्देष्य है कि ग्राहकों की सन्तुश्टी / विष्वास व हुण्डई परिवार के साथ जुडे रहे। और ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके।