जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 10 लाख रूपए का सोना पकड़ा

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए कीमत का सोना पकड़ा है। शारजाह से आई फ्लाइट में आए 49 साल का व्यक्ति अपनी पैंट की जेब में छिपाकर यह सोना लाया था। पकड़ा गया व्यक्ति सीकर जिले का रहने वाला है और शारजाह में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में इलेक्ट्रीशियन है।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर एमएल शेरा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। असिस्टेंट कमिश्नर शेरा ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह शारजाह से पहुंची फ्लाइट में यह व्यक्ति आया था। जब व्यक्ति की जांच की गई तो इसकी पैंट की जेब में सोने के दो बिस्किट निकले। इन दोनों सोने के बिस्किट्स का वजन 200 ग्राम है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपए है।

असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह करीब डेढ़ साल बाद अपने घर लौटा है और परिवार में शादी है। शादी में उपयोग के लिए वह यह सोना खरीदकर लाया है। करीब 20 दिन पहले जयपुर में भी ही सोने की तस्करी मामले में एक युवक को कस्टम विभाग ने पकड़ा था। उस समय युवक ट्रॉली बैग पर चारों ओर मेटल की तार के रूप में फ्रेम करके सोना लेकर आया था।

यह भी पढ़ें-पुलिस महानिदेशक लाठर सहित अधिकारियों और जवानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन