भारतीय स्टेट बैंक में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक

जयपुर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा नवम्बर माह में सूचना प्रोद्योगिकी और साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रदेश भर में चलाया गया। इस माह के दौरान जयपुर मण्डल के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में सूचना प्रोद्योगिकी और साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला, निबंध प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।

भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक

ग्राहकों में साइबर सुरक्षा जागरूकता लाने एवं धोखा धड़ी से बचने के लिए टाउन हाल में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। प्रशासनिक कार्यालयों में पदस्थापित सिस्टम अधिकारियों, ने विभिन्न शाखाओं में जाकर ग्राहकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया एवं धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए, इस बाते में बताया । माह के अंतिम दिन, 30 नवम्बर को “कम्प्युटर सुरक्षा दिवस” के रूप में मनाया गया और इस अवसर पर जयपुर मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश कुमार मिश्रा द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।

यह भी पढ़ें : भाजपा की हैट्रिक : तीन राज्यों में भगवा लहराया