स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन

जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल
जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल
  • जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर रहीं मुख्य अतिथि

जयपुर। “स्वच्छ भारत अभियान – एक कदम स्वच्छता की ओर” के महत्व को बढ़ावा देने और फिटनेस के साथ परोपकार की भावना को जोड़ने के उद्देश्य से महिंद्रा सेज में आज साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन में जोश और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता करना भी था।

जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल
जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल

सुबह 6:30 बजे शुरू होकर 11 बजे तक चले इस साइक्लोथॉन में 400 छात्रों ने 10 किलोमीटर तक साइकिल चलाई और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही जयश्री पेरिवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन, डॉ. जयश्री पेरिवाल भी इस अवसर पर मौजूद रहीं अपने संबोधन में डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा, “यह साइक्लोथॉन फिटनेस और नागरिक जिम्मेदारी को जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है। स्वस्थ जीवन और स्वच्छता को बढ़ावा देकर, ये छात्र समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।”

डॉ. जयश्री पेरिवाल ने इस आयोजन के पीछे की सोच को उजागर करते हुए कहा, “जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल में हमारा उद्देश्य ऐसे जिम्मेदार नागरिकों को तैयार करना है जो एक स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका समझते हैं। यह साइक्लोथॉन बदलाव को प्रेरित करने की दिशा में एक कदम है।”फिटनेस को बढ़ावा देने के साथ-साथ, साइक्लोथॉन ने स्वच्छ भारत अभियान का संदेश भी प्रभावी ढंग से पहुंचाया। प्रतिभागियों ने राहगीरों को पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रेड 10 के छात्रों रुहबानी सिंह, रैना कपूर और वशिष्ठ राजगढ़िया ने अहम भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, आयोजन टीम में अधिराज राखेजा, संभव कोठारी, समरीन नारंग, इबादत बिंद्रा, इश्रीता अटोला, पराक्रम बाहेती, शौर्य अग्रवाल, ईरा और वनिशा जैन ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं। आयोजन के प्रबंधन से लेकर इसे सुचारू रूप से आयोजित करने तक, उनकी मेहनत सराहनीय रही।

इस कार्यक्रम ने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के सदस्यों के बीच उत्साह का माहौल बनाया। मार्ग पर सुरक्षा और सहूलियत के लिए हाइड्रेशन पॉइंट्स और सपोर्ट स्टेशन्स की व्यवस्था की गई। स्कूल ने महिंद्रा सेज के प्रबंधन, स्थानीय पुलिस, कार्यक्रम आयोजकों और स्वयंसेवकों का दिल से आभार व्यक्त किया, जिनकी अटूट समर्थन ने इस आयोजन को सफल बनाया गया। जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल ऐसे ही स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्थिरता को बढ़ावा देने वाली पहलों के लिए प्रतिबद्ध है।