
ईरान-इजराइल तनाव में अमेरिका की एंट्री, भेजा वॉरशिप
नई दिल्ली। ईरान-इजराइल तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जैसी तनाव भरी खबरें आ रही हैं उससे लगता है कि ईरान 2 दिन के भीतर इजराइल पर अटैक कर सकता है। इस बीच अमेरिका ने अपना वॉरशिप इजराइल भेजा है। भारत भी अपने लोगों के लिए चिंतित है। भारत ने वहां बसे लोगों को चेतावनी जारी करते हुए दूतावास से सम्पर्क में रहने को कहा है। साथ ही भारतीयों से इन देशों की यात्रा नहीं करने की एडवाइजरी जारी की गई है।
अमेरिकी वॉरशिप मिसाइल और ड्रोन रोकने में सक्षम
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस आइजनहावर लाल सागर के रास्ते इजराइल पहुंच रहा है। ये ईरान की तरफ से दागी जाने वाली मिसाइल और ड्रोन को रोकने में सक्षम है।
इन देशों ने भी जारी की एडवाइजरी
भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और जर्मनी ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी गई है।
क्यों बढ़ा तनाव
गत एक अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के 13 लोगों की मौत हो गइ्र थी। हमले में ईरान के दो आर्मी कमांडर्स भी मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।
इजराइल से जुड़े जहाज पर ईरान का कब्जा
इस बीच खबरें यह भी हैं कि ईरानी नौसेना ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में इजराइल से जुड़े एक जहाज पर कब्जा कर लिया है। शनिवार को ईरानी कमांडोज हेलिकॉप्टर से जहाज पर उतरे और उसे कब्जे में ले लिया। जहाज पर पुर्तगाल का झंडा़ लगा था। ये जहाज लंदन बेस्ड जोडिएक मैरिटाइम कंपनी का है।
भारत ने ईरान के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

ईरान में लगभग 4000 भारतीय रहते हैं। वहीं, इजराइल में 18,500 प्रवासी भारतीय रहते हैं। ईरान में भारतीय दूतावास ने तनाव की स्थिति में वहां भारतीय नागरिकों की मदद के लिए एक इमरजेंसी नंबर जारी किया है। हालांकि, इजराइल में भारतीय दूतावास ने अब तक किसी तरह की कोई एडवाइजरी इश्यू नहीं की है।
यह भी पढ़ें:युवा गेमर्स ने मोदी को दिया ‘नमो ओपी’ नाम