चक्रवाती तूफान गुलाब का कहर अभी थमा भी नहीं है कि एक नए तूफान शाहीन की आशंका ने महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, शाहीन तूफान अरब सागर में उठेगा और महाराष्ट्र, गुजरात के समुद्री किनारे वाले इलाकों में असर दिखाएगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात पश्चिम बंगाल के और करीब पहुंच गया है। इसकी वजह से कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाडग़्राम, हावड़ा, हुगली, पूर्व-पश्चिम बर्धमान और बीरभूम जिले में सुबह से तेज बारिश हो रही है। कोलकाता के अहिरटोला में भारी बारिश के चलते एक मकान का कुछ हिस्सा ढह गया। इसमें एक तीन साल के बच्चे और एक महिला की मौत हो गई।
गुलाब तूफान की वजह से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ इलाकों में भारी बारिश जारी है। पिछले दो दिनों में हुई बारिश ने आठ जिलों के 182 सर्किलों में फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। लातूर जिले के उस्मानाबाद में खरीफ की फसलें बर्बाद हो गई हैं। औरंगाबाद, लातूर, परभणी, हिंगोली और नांदेड़ जिले बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां बाढ़ और बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है।