अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ड्रग फैक्ट्री चलाने वाला दानिश चिकना कोटा से पकड़ा गया

मुंबई में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ड्रग फैक्ट्री चलाने वाला दानिश चिकना राजस्थान के कोटा से पकड़ा गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीप पर दानिश को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुंबई के डोंगरी इलाके का रहने वाले दानिश को एक से दो दिन में मुंबई लाया जाएगा। कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि दानिश के पास से 160 ग्राम चरस बरामद हुई है।

कोटा डीएसपी मुकुल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में झालावाड़ रोड पर फोरलेन पुलिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक कोटा नंबर की कार को रुकवाकर तलाशी ली गई।

कार चालक संदिग्ध हरकत करते हुए मौके से फरार हो गया। कार में दानिश बैठा हुआ था। तलाशी में दानिश के पास से 160 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें- पाली में दर्दनाक हादसा : ओवरटेक के दौरान ट्रक पर लोड कंटेनर कार पर पलटा, 4 की मौत