दारा सिंह: 100 से अधिक फिल्मों में काम किया, हनुमान बन मनवाया प्रतिभा का लोहा

दारा सिंह ना सिर्फ एक अच्छे पहलवान थे बल्कि एक शानदार एक्टर भी थे उन्होंने साल 1952 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था।

दारा सिंह ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उनकी पहली फिल्म ‘संगदिल’ थी जो 1952 में रिलीज हुई थी, उन्होंने भगवान हनुमान का किरदार निभाया था। वह अगस्त 2003 से अगस्त 2009 तक पूरे 6 वर्षों तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे। 12 जुलाई 2012 को बहुमुखी प्रतिभा के धनी दारा सिंह का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल निधन हो गया।

दारा सिंह आज बेशक हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा व कुश्ती में प्राप्त की गई उपलब्धियों के बदौलत दर्शक आज भी उन्हें याद करते हैं।