
अंकारा। दक्षिणी तुर्की में आए दो विनाशकारी भूकंपों से अब तक कम से कम 35,418 लोगों की जान जा चुकी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि गत 6 फरवरी को देश के दक्षिणी हिस्से में रिक्टर पैमाने पर 7.7 और 7.6 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप के झटके आये थे। भूकंप से अब तक कम से कम 35,418 लोगों की जान जा चुकी है। इस विनाशकारी भूकंप से 1.30 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।