दिसंबर के महीने में कम होती सर्दी, कई शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई

जयपुर। इस बार दिसंबर की सर्दी की शुरूआत पूर्वानुमान के मुताबिक विपरीत रही है। पिछले चार दिन से सर्दी दिनों-दिन कम होती जा रही है। आज भी प्रदेश के कई शहरों न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शेखावाटी क्षेत्र के चूरू, सीकर और झुंझुनूं को छोड़कर शेष सभी शहरों में पारा 10 डिग्री से ऊपर चला गया है।

रात और दिन के तापमान की तुलना करें तो प्रदेश में कई शहर ऐसे है जहां 24 घंटे के दौरान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस तक तापमान ऊपर-नीचे हो रहा है। सबसे बड़ा अंतर चूरू जिले में रहा, जहां रात-दिन के तापमान में 23.7 डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी तरह जोधपुर में 23, माउंट आबू में 22.4 और बाड़मेर में 21.1 डिग्री तापमान का अंतर आ रहा है।

मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आने वाले 5-6 दिन तक प्रदेश में इसी तरह मौसम बना रहेगा। संभावना है कि 10 दिसंबर के आस-पास मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है। उस दौरान उत्तरी हवाएं फिर से चलने और पश्चिमी विक्षोभ के बनने के संभावना है।

Advertisement