कोरोना को हराना आमजन के सहयोग से ही संभव: विधायक मदन प्रजापत

नाहटा चिकित्सालय में मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन, दवाईयां व इंजेक्शन उपलब्ध

बालेातरा। महामारी कोरोना(कोविड-19) का संक्रमण पूरी तरह से फैला हुआ है देश में यह दुसरी लहर और प्रबलता के साथ आई है। हम सभी का दायित्व है कि इस संकटकाल मे समाज की सेवा आपसी सहयोग, विश्वास एव भाईचारें के साथ आगे आकर करे जो लोग संक्रमित है। उनका सहयोग कर सरकारी चिकित्सा संस्थाओं में उनको समय पर एडमिट करवाएं, सभी केन्द्र एवं राज्य सरकार की कोविड गाइड लाईन का पालना करे दो गज दूरी-मास्क है जरूरी सिद्धान्त का पालन करे। विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सभी चिकित्सा संस्थाओं में कोरोना के साथ ही मौसमी बिमारियों के उपचार के उचित प्रबन्धन किये गये हैं। लोगों से अपील है कि वे लॉकडाउन में बाजार, गली मोहल्लो व सार्वजनिक स्थलों भीड में जाने से परहेज कर सरकार का सहयोग करे। संयम एवं अनुशासन बरत कर शासन एवं प्रशासन के साथ ही चिकित्साकतों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को सहयोग करे।

विधायक प्रजापत ने बताया कि जनता की सेवा के लिए सभी चिकित्सा संस्थाओं में प्राथमिक उपचार एवं अधिक बिमार होने पर जिला स्तरीय चिकित्सालय नाहटा हॉस्पीटल के साथ ही बालेातरा के निजी चिकित्सालयों में कोरोना एवं अन्य बिमारियों के उपचार के पुख्ता प्रबन्धन किये गये हैं। पीएमओं के नेतृत्व मे चिकित्सको एवं उनके पैरा मेडिकल स्टाफ की पुरी टीम रात-दिन मेहनत कर संक्रमितों के इलाज में लगी हुई हैं, उपखण्ड अधिकारी बालेातरा की देखरेख में पुलिस प्रशासन के साथ अन्य विभागों के अधिकारी एव कर्मचारी कोरोना योद्धाओं के रूप में पुरी लगन के कार्य कर रहे हैं। मुझे पुरा विष्वास है कि हम सभी आपसी सहयोग से इस सकट के जल्द ही उभरेगे।

विधायक ने बताया कि सरकार हर संभव अपने प्रयास कर रही हैं नाहटा चिकित्सालय मे वर्तमान में 150 बैडस की व्यवस्था हैं, जिसमें 104 कोविड बैड्स है जिसमें 65 ऑक्सीजन कोटेड बैड्स हैं आज 85 मरीज भर्ती है जिनमें 58 मरीज ऑक्सिजन पर हैं। आवष्यकता अनुसार रेडमिषेवर एवं अन्य जीवन रक्षक दवाईयॉ एवं इंजेक्शन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। ऑक्सीजन एवं सहायक सामग्रियों की भी प्रर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की जा रही हैं।