अजमेर दरगाह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेश की चादर

Defense Minister Rajnath Singh presented chadar at Ajmer Dargah
Defense Minister Rajnath Singh presented chadar at Ajmer Dargah

देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ

अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर रविवार को देश के रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने अजमेर दरगाह में चादर पेश की और देशवासियों के लिए अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। चादर लेकर दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान पहुंचे और मजार शरीफ पर चादर अर्पित की। इस दौरान वे बुलंद दरवाजे से राजनाथ सिंह का संदेश भी पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने ख्वाजा साहब के बताए गए सौहार्दपूर्ण जीवन के मार्ग को सराहा।

राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती जी के उर्स में देश-विदेश से श्रद्धालु भाग लेने के लिए अजमेर पहुंचे हैं। उन्होंने ख्वाजा साहब के सिखाए गए एकता और आपसी भेदभाव को मिटाने के संदेश का जिक्र करते हुए सभी धर्मों और संप्रदायों के श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

राजनाथ सिंह ने यह चादर दिल्ली में अपने आवास पर मुनव्वर खान को सौंपते हुए इस पर्व के महत्व को रेखांकित किया।