रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- किसानों से उनकी जमीन कोई नहीं छीन सकता

Rajnath Singh
Rajnath Singh

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में सुधार की शुरुआत की है, मैं किसान भाइयों से अपील करता हूं कि कम से कम डेढ़-दो साल इन कृषि सुधारों के असर को देख लीजिए। ऐतिहासिक कृषि सुधार से उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है, जो लोग किसानों के नाम पर अपने निहित स्वार्थ साधते थे।

उनका धंधा खत्म हो जायेगा, इसलिए जानबूझ कर देश के कुछ हिस्सों में एक गलतफहमी पैदा की जा रही है , यह कहना है देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का , हिमाचल प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी मां का लाल किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता है । ये मुकम्मल व्यवस्था कृषि कानूनों में की गई है । ये दुष्प्रचार किया गया है कि किसानों की जमीन कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के माध्यम से छीन ली जाएगी। रक्षा मंत्री ने कहा, जब भी देश में व्यापक सुधार हुए हैं उनका असर दिखने में थोड़ा समय लगा है ।