मुख्यमंत्री से मिला मंत्रालयिक कर्मचारियों का प्रतिनिधिमण्डल

सीएम अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत

कैडर पुनर्गठन एवं कर्मचारी हित मे लिए गए अन्य निर्णयों के लिए दिया धन्यवाद

जयपुर। मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार को राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने मंत्रालयिक कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन हेतु मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही, उन्होंने कर्मचारी हित में लिए गए अन्य निर्णयों जैसे-ओपीएस बहाली, आरजीएचएस आदि के लिए श्री गहलोत को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- अधिस्वीकृत पत्रकारों को मिलेंगे लेपटॉप-टेबलेट

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप-टेबलेट मिलेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। प्रस्ताव के अनुसार, सूचना, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा उल्लेखित टेक्निकल स्पेशिफिकेशन युक्त लेपटॉप-टेबलेट अधिस्वीकृत पत्रकारों द्वारा क्रय किए जा सकेंगे। अधिकतम राशि 70 हजार रुपए प्रति लेपटॉप-टेबलेट तक संबंधित पत्रकारों को पुनर्भरण किया जाएगा। इसके लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों को बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। गहलोत के इस निर्णय से पत्रकारों को अपने कार्य निष्पादन में सुगमता होगी और वे जनहित से जुड़े मुद्दों को और अधिक दृढ़ता से रख सकेंगे।

यह भी पढ़ें : ओएसडी लोकेश शर्मा का भाजपा पर ट्विटर वार